हार्दिक पांड्या ने कहा मेरी वजह परिवार को बुरा भला कहा गया, मेरे पिता को गलियां दी गई
Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या ने कहा मुझे सबसे बुरा इस बात का लगा था कि मेरे परिवार को बुरा भला कहा गया था, मेरे पिताजी को गलियां दी गई थी। हार्दिक पांड्या ने कहा कि ये सब बहुत बुरा दौर था, और बर्दाश्त से बाहर था। उन्होंने कहा कि मै अपनी मानता हूं, और आगे बढ़ता हूं।;
हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम में एक निडर बल्लेबाज के तौर पर देखें जाते हैं, जो किसी भी माहौल में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं। हार्दिक पांड्या के क्रिकेट दौर में सबसे बुरा दौर तब आया था, जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में ही वापस बुला लिया था। दरअसल करण जौहर के चैट शो कॉफी विथ करण में उन्होंने महिलाओं को लेकर विवादित टिपण्णी की थी, इसके बाद उनके साथ शो में शामिल लोकेश राहुल और उनको क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था।
हार्दिक पांड्या ने उस समय की बातों को याद करते हुए कहा कि, विवाद के बाद मैंने और लोकेश राहुल ने थोड़ी दूरी बना ली थी लेकिन अभी तक हम बड़े अच्छे दोस्त हैं। पांड्या ने कहा - लोकेश राहुल मेरे भाई जैसा है, हम दोनों ने बुरे दिन और अच्छे दिन साथ देखें है।
हार्दिक पांड्या ने कहा मुझे सबसे बुरा इस बात का लगा था कि मेरे परिवार को बुरा भला कहा गया था, मेरे पिताजी को गलियां दी गई थी। हार्दिक पांड्या ने कहा कि ये सब बहुत बुरा दौर था, और बर्दाश्त से बाहर था। उन्होंने कहा कि मै अपनी मानता हूं, और आगे बढ़ता हूं।
Also Read - चहल के कपड़ों का रोहित शर्मा ने उड़ाया मजाक, चहल ने मोटा कहकर लिया बदला !
गलती कबूल करता हूं - हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैंने गलतियां करके उसको माना भी है, ऐसा करके आप जिंदगी में आगे बढ़ते हैं। हार्दिक पांड्या ने लोकेश राहुल को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि हमारी दोस्ती पहले से ज्यादा गहरी हो गई है। हार्दिक पांड्या ने इशारों में कहा कि उसके बाद मै इस तरह के किसी शो में नहीं गया हूं।
पिता बनने वाले हैं हार्दिक पांड्या
इसी वर्ष की पहली तारीख को मॉडल नताशा के साथ सगाई करने वाले हार्दिक पांड्या ने खुशखबरी देते हुए बताया था कि वह पिता बनने वाले हैं। इसके बाद पूरी भारतीय क्रिकेट टीम समेत उनके चाहने वालों ने उनको बधाइयां दी।