जब Harmapreet Kaur ने वर्ल्डकप सेमीफाइनल में की ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की धुनाई, देखिए वीडियो
Harmanpreet Kaur 171 : हरमनप्रीत कौर को उनकी इस यादगार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द वीमेन का खिताब दिया गया था, आपको बता दें कि नाबाद 171 रनों की पारी हरमनप्रीत कौर का सर्वाधिक स्कोर भी है। हरमनप्रीत कौर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं, और दुनिया में छठी बल्लेबाज।;
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (indian women cricket team) ने 2017 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल (women cricket world cup final) में पहुंची थी। इससे पहले टीम 2005 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी, हालांकि दोनों ही वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी थी।
भारतीय महिला टीम 2017 में ऑस्ट्रेलिया (india vs australia world cup) को हराकर फाइनल में पहुंची थी, और इस सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur 171) ने यादगार पारी खेली थी। हरमनप्रीत कौर ने अपने वनडे करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दी थी।
हरमनप्रीत कौर 171 vs ऑस्ट्रेलिया
हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप 2017 सेमीफाइनल में 171 रनों की पारी खेली थी, इस पारी में हरमनप्रीत ने 7 छक्के और 20 चौके जड़े थे। हरमनप्रीत कौर ने 122 रन तो सिर्फ छक्के चौके लगाकर बनाए थे, और वीडियो में देखा जा सकता है कि हरमनप्रीत कौर द्वारा लगाए गए सभी सिक्स कितने दमदार थे।
💥 171* runs
— ICC (@ICC) July 20, 2020
💥 115 balls
💥 20 fours
💥 7 sixes#OnThisDay in 2017, Harmanpreet Kaur recorded the highest individual score by an Indian batter in the ICC Women's Cricket World Cup! pic.twitter.com/hPMJu1ROyo
Also Read - UAE में क्रिकेट टूर्नामेंट की आधिकारिक घोषणा, 24 से शुरू होगा टूर्नामेंट
हरमनप्रीत कौर को उनकी इस यादगार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द वीमेन का खिताब दिया गया था, आपको बता दें कि नाबाद 171 रनों की पारी हरमनप्रीत कौर का सर्वाधिक स्कोर भी है। हरमनप्रीत कौर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं, और दुनिया में छठी बल्लेबाज।