ICC Awards 2021 का हुआ ऐलान, ये पाक खिलाड़ी बना T20 क्रिकेटर 'ऑफ द ईयर'

आईसीसी (ICC) ने साल 2021 के लिए अवॉर्ड्स (ICC Awards 2021) का ऐलान किया है। रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 पुरुष क्रिकेटर 'ऑफ द ईयर' के विजेता के नाम की घोषणा की है।;

Update: 2022-01-23 10:34 GMT

खेल। आईसीसी (ICC) ने साल 2021 के लिए अवॉर्ड्स (ICC Awards 2021) का ऐलान किया है। रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 पुरुष क्रिकेटर 'ऑफ द ईयर' के विजेता के नाम की घोषणा की है। पाकिस्तान (Pakistan) के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस बार टी-20 के मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं।

2021 में किया था शानदार प्रदर्शन

साल 2021 में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था। या वनडे सीरीज हो या फिर टी-20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट। मोहम्मद रिजवान ने कुल 29 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1326 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 73.66 का रहा। मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में टी-20 में एक शतक भी जड़ा और बतौर विकेटकीपर 24 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। ऐसे में उनका पूरे साल का रिकॉर्ड बड़ा ही शानदार रहा है, इसी वजह से उन्हें आईसीसी ने टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है।

टी-20 वर्ल्ड कप में की थी शानदार बल्लेबाजी

गौरतलब है कि, भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में जो मुकाबला खेला गया था। उसमें भी पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की थी। मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। पाक टीम ने उस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से मात दी। ये पहली बार हुआ था कि किसी टी-20 या वनडे वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिली। हाल ही में जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ, तब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस बड़ी जीत का सबसे बड़ा कारण बताया।  

Tags:    

Similar News