ICC Test Rankings 2022: इस क्रिकेटर ने छिनी जडेजा की जगह, बना टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका फायदा उनको आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC Test all-rounder rankings) में हुआ। वह पिछले हफ्ते टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर थे। लेकिन अब फिर से ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई तो वह पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर चले गए हैं।;

Update: 2022-03-17 07:39 GMT

खेल। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका फायदा उनको आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC Test all-rounder rankings) में हुआ। वह पिछले हफ्ते टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर थे। लेकिन अब फिर से ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई तो वह पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर चले गए हैं। उनकी जगह अब वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने उन्हें पीछे कर दिया है। होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ये स्थान फिर से वापस पा लिया है। बता दें कि, रविंद्र जडेजा से पहले जेसन होल्डर ही पहले नंबर पर थे।

जेसन होल्डर ने मारी बाजी

बुधवार को जारी की गई टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जेसन होल्डर 393 अंक के साथ अब पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा 385 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। जबकि तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन 341 अंक के साथ मौजूद हैं। इस लिस्ट में चौथे और 5वे स्थान पर शाकिब अल हसन और बेन स्टोक हैं।

होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में 82 रन जड़े और गेंदबाजी करते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 26 रन ही जड़े थे और गेंदबाजी में भी 1 ही विकेट लिया था। इसी वजह से उनको रैंकिंग में घाटा हुआ है। बता दें कि मोहाली टेस्ट में जडेजा ने 175 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट भी लिए थे। इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते ही वह पहली बार टेस्ट की ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचे थे।

Tags:    

Similar News