ICC T20 महिला रैंकिंग में शेफाली वर्मा टॉप पर बरकरार, स्कॉटलैंड की खिलाड़ी ने रचा इतिहास
ICC की ओर से जारी हुई महिला टी20 रैंकिंग (Women's T20 Rankings) में भारत की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) नंबर 1 की कुर्सी पर बरकरार हैं, लेकिन स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्रायस ने टॉप 10 में जगह बनाकर इतिहास रचा है।;
खेल। भारतीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की आईसीसी टी20 महिला रैंकिंग (ICC Women's T20 Rankings) में बादशाहत बरकरार हैं। जबकि कैथरीन ब्रायस (Catherine Bros) टॉप -10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड (Scotland) की पहली महिला क्रिकेटर बनीं हैं। बता दें कि शेफाली के नाम 776 रेटिंग अंक हैं, जो ऑस्ट्रेलिया (Australia) की बेथ मूनी (Beth Mooney) (744) और मेग लैनिंग (Meg Lanning) (709) से काफी अधिक हैं। भारत की टी20 उपकप्तान (T20 Vice Captain) स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चौथे स्थान पर हैं जबकि जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं।
वहीं इस रैंकिंग का मुख्य आकर्षण स्कॉटलैंड की हरफनमौला कैथरीन है। वह आयरलैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 श्रृंखला में अपनी टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं। हालांकि, स्कॉटलैंड की टीम यह सीरीज 1-3 से हार गयी। इसके साथ ही गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दस में दो भारतीय गेंदबाज हैं। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा छठे और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव सातवें स्थान पर हैं। दीप्ति के 705 जबकि राधा के 702 रेटिंग अंक हैं। वहीं गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर हैं।
इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी महिला टीम
बता दें, 2 जून को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। जहां महिला टीम को इंग्लैंड में 1 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें शेफाली वर्मा को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। सभी की निगाहें इस विस्फोटक बल्लेबाज पर रहने वाली है।
टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम- मिताली राज, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमीमाह रुड्रिगेज, शेफाली वर्ना, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमीमाह रुड्रिगेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।