World Cup 2019 : वर्ल्ड कप 2019 अवार्ड विनर लिस्ट, जानें किसे मिली कौन सी ट्रॉफी

World Cup 2019 Award Winners List: रविवार (14 जुलाई) को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप (World Cup 2019 Final) का खिताब जीता। एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप 2019 अवार्ड विनर लिस्ट (World Cup 2019 Award Winners List) पर।;

Update: 2019-07-15 09:39 GMT

World Cup 2019 Award Winners List

रविवार (14 जुलाई) को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप (World Cup 2019 Final) का खिताब जीता। इसके साथ ही लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया। पहले मैच टाई हुआ और फिर सुपर ओवर भी टाई हो गया। हालांकि बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा। एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप 2019 अवार्ड विनर लिस्ट पर।


सबसे ज्यादा रन (गोल्डन बैट)

रोहित शर्मा ने नौ मैचों में 81 की औसत से नौ मैचों में 648 रन बनाए, जिसमें 67 चौके और 14 छक्के शामिल हैं। डेविड वॉर्नर 647 रन के साथ दूसरे स्थान पर जबकि शाकिब अल हसन टूर्नामेंट के प्रमुख रन स्कोरर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे।

सबसे ज्यादा विकेट (गोल्डन बॉल)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 27 विकेट के साथ वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। उन्होंने महज 10 मैचों में दो बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप 2019 में 578 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। वह पूरे टूर्नामेंट में अपने कप्तानी कौशल के साथ भी शानदार रहे।

सर्वाधिक व्यक्तिगत छक्के

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 22 छक्के लगाए, जो इस विश्व कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने एक पारी में 17 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया जो एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है।

सर्वाधिक व्यक्तिगत चौके

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा चौके जमाए। उन्होंने 9 मैचों में 67 चौके लगाए। हालांकि जॉनी बेयरस्टो ने 11 मैचों में इतने ही चौके लगाकर रोहित के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक

5 शतकों के साथ रोहित शर्मा ने एक विश्व कप में सर्वाधिक शतकों का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। रोहित ने कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने विश्व कप 2015 के आखिरी संस्करण में 4 शतक लगाए थे।   

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News