ICC World Cup 2019 IND vs AUS: शिखर धवन को यूं ही नहीं कहा जाता बड़े मैच का खिलाड़ी, जड़ा 17वां वनडे शतक

ICC World Cup 2019 IND vs AUS: भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेलकर अपना तीसरा विश्व कप शतक बनाया। यह धवन के वनडे करियर का 17वां शतक था।;

Update: 2019-06-09 13:55 GMT

ICC World Cup 2019 IND vs AUS

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेलकर अपना तीसरा विश्व कप शतक बनाया। यह धवन के वनडे करियर का 17वां शतक था। विश्व कप क्रिकेट में भारत के लिए केवल सचिन तेंदुलकर (6) और सौरव गांगुली (4) ने ही अधिक शतक लगाए हैं।



धवन बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और बड़े टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहता है। आईसीसी टूर्नामेंट (विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में उनका प्रदर्शन यहीं कहानी कहता है। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के 20 मैचों में 65.15 की औसत और 98.25 की स्ट्राइक रेट से 1238 रन बनाए हैं। इनमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।



धवन का ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स (76.66) के बाद इतिहास में इन टूर्नामेंटों में दूसरा सबसे अधिक औसत ( न्यूनतम 500 रन) है। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दी। साथ ही वे किसी भी विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं।

रविवार को द ओवल में धवन और रोहित ने एकदिवसीय मैचों में दूसरी सबसे अधिक 100+ ओपनिंग साझेदारी के लिए एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी के 16वें शतकीय साझेदारी की बराबरी कर ली। तेंदुलकर और गांगुली की प्रसिद्ध जोड़ी 21वीं शतकीय साझेदारी के साथ पहले नंबर पर है। रोहित और धवन की जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद दूसरे सबसे सफल भारतीय जोड़ी हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News