ICC World Cup 2019 IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर शोएब अख्तर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार

ICC World Cup 2019 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का रोचक मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर भविष्यवाणी की है।;

Update: 2019-06-09 10:13 GMT

ICC World Cup 2019 IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का रोचक मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला रहा है। दोनों ही टीमों ने अबतक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दो मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया है। जबकि भारत ने अपने शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया।इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर भविष्यवाणी की है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी

शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से इस मैच को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाज इस मैच को लेकर तैयार हैं। गेंदबाज भी बहुत ही शानदार है क्योंकि वहां पर फिंच खतरनाक हैं। लेकिन उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल डरे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि आपकी गेंदबाजी इनको एक्सपोज कर सकती है। क्योंकि आपके पास बुमराह के रूप में की-बॉलर है। भुवी की जगह मोहम्मद शमी अच्छी च्वाइस हो सकती है। इनके साथ ही कुलदीप, केदार और चहल हैं। ये हिंदुस्तान के टर्निंग पॉइंट्स हैं। मुझे लगता है कि हिंदुस्तान के बहुत बड़े चांस हैं। क्योंकि इनकी गेंदबाजी में संतुलन है। उनके पास अच्छे स्पिनर्स हैं अच्छे पेसर्स हैं।



अख्तर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर देगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया सबसे मुश्किल टीम में से एक है। लेकिन आप जानते हैं कि भारत बहुत मजबूत है। क्योंकि वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी में दबाव झेलने की क्षमता रखती है। तो मुझे लगता है कि दबाव भारत पर नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया पर रहेगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि जहां तक ​​विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिकॉर्ड का सवाल है, तो अबतक खेले गए 11 मैचों में से टीम इंडिया ने महज तीन बार जीत दर्ज की है। पिछले सात मुकाबलों में भारत केवल एक बार जीता है। पिछली बार दोनों टीमें 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली थीं और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 95 रनों से मैच जीता था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत ने 1983, 1987 और 2011 में जीत हासिल की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News