ICC World Cup 2019 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
ICC World Cup 2019: टीम इंडिया ने 5 जून को दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप 2019 में शानदार शुरुआत की। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारत का अगला मैच रविवार को ओवल में ऑस्ट्रेलिया से होगा।;
ICC World Cup 2019
टीम इंडिया ने 5 जून को दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप 2019 में शानदार शुरुआत की। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारत का अगला मैच रविवार को ओवल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। हालांकि क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट वर्ल्ड कप में कंगारुओं के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है, लेकिन भारत के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच शायद विश्व कप 2019 के सबसे रोचक मुकाबलें में से एक हो सकता है। वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच खेले और दोनों जीते हैं, जबकि भारत ने एकमात्र मैच खेला है, जिसमें जीत हासिल की है। दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग (ICC World Cup 2019 XI IND vs AUS Playing 11)
भारत अपने टीम में शायद की कोई बदलाव करे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने जो टीम उतारी थी उसी के साथ जाना चाहेगी। भारतीय टीम में गेंदबाजी में शायद एक बदलाव हो सकता है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है।
रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग जारी रखेंगे जबकि विराट कोहली तीसरे और केएल राहुल चौथे नंबर पर आएंगे। मध्यक्रम की जिम्मेदारी एमएस धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद होंगे जबकि स्पिन की कमान कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल संभालेंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया पिछला रिकॉर्ड
भारत ने दिसंबर और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला में हराया था लेकिन फरवरी-मार्च में उन्हें अपने घर में टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था। एक समय सीरीज में 2-0 से आगे होने के बाद भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज 2-3 से हार गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित XI: (ICC World Cup 2019 XI IND vs AUS Playing 11)
एमएस धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मोहम्मद शमी, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, लोकेश राहुल, जसमीत बुमराह, हार्दिक पांड्या
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App