IND Vs PAK: पाक के खिलाफ भारत की जीत पर 'महबूबा' ने दिया रिएक्शन, ट्वीट हुआ वायरल

ICC World Cup 2019 IND Vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से हरा दिया। इस शानदार जीत पर टीम इंडिया को चारों ओर से बधाईयां मिल रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भी भारत की जीत पर बधाई दी है।;

Update: 2019-06-17 12:04 GMT

ICC World Cup 2019 IND Vs PAK

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की सातवीं जीत थी। इस शानदार जीत पर टीम इंडिया को चारों ओर से बधाईयां मिल रही है।

इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भी भारत की जीत पर बधाई दी है। महबूबा मुफ्ती का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इंडियन क्रिकेट टीम को शानदार जीत और देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई। पाकिस्तान हार गया, लेकिन अपने ह्यूमर से ट्विटर को मनोरंजक बना दिया। महबूबा ने इस तरह भारत को जीत की बधाई तो दी और साथ ही पाकिस्तान के लोगों के ह्यूमर की भी तारीफ कर दी।

इससे पहले भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के दौरान भी उन्होंने ट्वीट किया, थो जो खूब वायरल हुआ था। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज के मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो सकती है। हर किसी को अपनी टीम की हौसला अफजाई करने का अधिकार है।



बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 336 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। डकवर्थ-लुईस नियम से पाकिस्तान को 40 ओवरों में जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 140, केएल राहुल ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 77 रनों की शानदार पारी खेली। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News