ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की पूरी लिस्ट

ICC World Cup 2019: इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इंग्लैंड-श्रीलंका (Sri Lanka vs England) मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) और सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वालों के बारे में बताने जा रहे हैं।;

Update: 2019-06-22 11:01 GMT

ICC World Cup 2019

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका (Sri Lanka) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के 27वें मैच में वर्ल्ड कप की फेवरेट टीम इंग्लैंड (England) को 20 रनों से हराकर सबको हैरान कर दिया।

इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी कायम रखा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इंग्लैंड-श्रीलंका (Sri Lanka vs England) मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) और सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वालों के बारे में बताने जा रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs)

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे अधिक रन पाने वालों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर 6 मैचों में 89.40 की औसत के साथ 447 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर है।


बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 5 मैचों में 425 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 6 मैचों में 424 रनों के साथ तीसरे स्थान पर है। आरोन फिंच 6 मैचों में 396 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 4 मैचों में 320 रनों के साथ 5वें स्थान पर है।

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। उन्होंने 6 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 6 मैचों में 15 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है।


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर 4 मैचों में 13 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉप 10 लिस्ट में भारत का एक भी गेंदबाज शामिल नहीं है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News