ICC World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया नंबर 5 के लिए सबसे परफेक्ट
ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण इंग्लैंड एंड वेल्स (World Cup 2019 In England) में 30 मई से खेला जाएगा। इसी बीच महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में नंबर 5 पर उतरने वाले सबसे परफेक्ट खिलाड़ी का नाम बताया है।;
ICC World Cup 2019
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण इंग्लैंड एंड वेल्स (World Cup 2019 In England) में 30 मई से खेला जाएगा। टीम इंडिया (World Cup 2019 Indian Team) को वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।
इसी बीच महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में अनुभवी एमएस धोनी (MS Dhoni) को भारत के लिए नंबर 5 पर खेलने के लिए सबसे परफेक्ट खिलाड़ी बताया है।
कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा के बाद नंबर 3 पर उतर सकते हैं जबकि ऑलराउंडर विजय शंकर पहले के मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
सचिन तेंदुलकर का मानना है कि धोनी के पास 341 एकदिवसीय मैच खेलने का अनुभव हैं, जो उन्हें इस साल के विश्व कप में सबसे अनुभवी खिलाड़ी बनाता हैं। धोनी की अगुवाई में 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे सचिन तेंदुलकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि मेरी निजी राय है कि धोनी को नंबर 5 पर उतरना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं अभी भी नहीं जानता कि टीम संयोजन क्या होगा, लेकिन अगर आप रोहित और शिखर को सलामी बल्लेबाज के रूप में, नंबर 3 पर विराट और नंबर 4 पर जो भी उतरे हैं, लेकिन धोनी को नंबर 5 पर होना चाहिए। फिर उसके बाद विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नंबर आता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App