ICC World Cup 2019: चौंकाने वाला खुलासा!, टीम चयन से 24 घंटे पहले वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे डिविलियर्स, मैनेजमेंट ने ठुकराया ऑफर

ICC World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन एक बड़ा खुलासा सामने आया है जिसमें बताया गया है कि डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप 2019 में खेलने की पेशकश की थी।;

Update: 2019-06-06 10:30 GMT

ICC World Cup 2019

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन एक बड़ा खुलासा सामने आया है जिसमें बताया गया है कि डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप 2019 में खेलने की पेशकश की थी, लेकिन टीम प्रबंधन द्वारा उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया था।

एबी डीविलियर्स का संन्यास

एबी डीविलियर्स ने मई 2018 में थकान का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए डिविलियर्स ने कहा था कि 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेलने के बाद यह समय दूसरों को मौका देने का है। मैं खुद को अलग कर रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं। यह कड़ा फैसला है। मैंने इसके लिए बहुत सोचा और तब इतना कठिन फैसला लिया। डीविलियर्स ने अपने वनडे करियर में 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए। उनके पास एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड भी है।

विश्व कप 2019 में खेलना चाहते थे एबी डीविलियर्स

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक डिविलियर्स ने मई के महीने में दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं के सामने अंतिम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान होने से 24 घंटे पहले ऐसी पेशकश रखी थी। डिविलियर्स ने टीम की घोषणा होने से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी, हेड कोच ऑटिस गिब्सन और सिलेक्टर्स की संयोजक लिंडा जॉन्डी के सामने टीम में शामिल होने की इच्छा जताई थी।

लेकिन टीम प्रबंधन ने उनसे कहा कि यह संभव नहीं हो सकता। और उनके इस अनुरोध पर विचार भी नहीं किया गया। ऐसा माना जाता है कि डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीकी घरेलू क्रिकेट या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के चयन मानदंडों को पूरा नहीं किया। उसे वापस लाने का मतलब था वान डेर डूसन जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ता, जिन्होंने अपनी पहली चार वनडे पारियों में तीन अर्द्धशतक बनाए थे।

बता दें कि विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने तीनों मैच हारकर बेहद कठिन दौर से गुजर रही है। उन्हें अब विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे सभी छह ग्रुप मुकाबलें जीतने होंगे।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News