ICC World Cup 2019: पाकिस्तान फतह करने के बाद ये है टीम इंडिया का प्लान
ICC World Cup 2019: कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम दो दिनों तक आराम के साथ खुद को तरोताजा करेगी।;
ICC World Cup 2019
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम दो दिनों तक आराम के साथ खुद को तरोताजा करेगी।
दो बार के पूर्व चैम्पियन भारत ने एक और दमदार प्रदर्शन से चिर प्रतिद्वंद्वी और 1992 विश्व कप के विजेता पाकिस्तान को 89 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की ओर कदम बढ़ाया।
भारतीय टीम प्रबंधन ने बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी दो दिन आराम करेंगे। भारत का अगला मुकाबला 22 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान से होगा।तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण कम से कम अगले दो मैचों में नहीं खेल पायेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ जून को 117 रन की पारी खेल कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिखर धवन भी अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App