ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली और कोच शास्त्री ने ये कहा

ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक इंग्लैंड एंड वेल्स (World Cup 2019 In England) में खेला जाएगा। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप (World Cup 2019) में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले मीडिया से बात की।;

Update: 2019-05-21 10:07 GMT

ICC World Cup 2019

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां संस्करण 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक इंग्लैंड एंड वेल्स (ICC World Cup 2019 In England) में खेला जाएगा। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व कप (World Cup 2019) में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले मीडिया से बात की।

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारी टीम संतुलित है, सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। हमारा फोकस अच्छी क्रिकेट खेलने पर होगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में ज्यादा स्कोर वाले मैच हो सकते हैं। साथ ही कोहली ने कहा कि हमें पहले ही मैच से जीत का जज्बा बनाए रखना होगा।



वहीँ हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि केदार जाधव के लिए बड़ा मौका है। इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम कमजोर नहीं है। हमें हालात से बेहतर तालमेल बैठाना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में मजबूत प्रतिस्पर्धा, यहां तक ​​कि 2015 की तुलना में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम बहुत मजबूत है। बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया बुधवार की सुबह इंग्लैंड रवाना होगी।



टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को अपना अभियान शुरू करेगी। इसलिए टीम अपने पहले मैच से कुछ हफ़्ते पहले इंग्लैंड पहुंच जाएगी। टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप से पहले दो वार्म-अप मैचों में भी भाग लेगी।



बता दें कि भारत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। वे क्रमश: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ 25 और 28 मई को वार्मअप मैच खेलेंगे।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News