IND vs AUS 4th Test : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर किया कब्जा, रिषभ पंत ने बल्लेबाजी में दिखाया जलवा तो पीएम मोदी ने दी बधाई

IND vs AUS 4th Test : भारत ने ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर दिया। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत को मिली इस शानदार जीत के हीरो शुभमन गिल व रिषभ पंत रहे। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में लाजवाब बल्लेबाजी की।;

Update: 2021-01-19 09:42 GMT

भारत ने ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से परास्त कर दिया। जिसके साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम करने में सफल हुआ है। भारत को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ जीत हासिल कराने में शुभमन गिल 91 और रिषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई है। इन दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में चौथी पारी एवं अंतिम दिन बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई।

याद रहे, कप्तान विराट कोहली ने जो वर्ष 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर टेस्ट सीरीज हराने का सिलसिला शुरू किया था। अजिंक्य रहाणे ने इस टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को 2-1 से हराकर उस सिलसिले को कायम रखा है। भारत ने वर्ष 2018-19 दौरे से पहले कंगारू टीम को उसकी सरजमी पर कोई भी टेस्ट श्रृंखला नहीं हराई थी। वहीं इस सिलसिले को विराट कोहली के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम ने तोड़ था। उस दौरान भारतीय टीम ने इतिहास रचा था।

जब यह टेस्ट श्रृंखला शुरु हुई थी उस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच खेलने के बाद वतन लौट आए थे। वहीं इस मैच में भारत को हार नसीब हुई थी। इस मुकाबले में भारत द्वारा खेली गई दूसरी पारी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे न्यूनतम स्कोर (36) रन बनाया था। सीरीज के अगले मुकाबलों का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे के हाथ में आया। जो उम्मीदों पर खरे उतरने में कामयाब रहे।

अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में अपनी कप्तानी की शुरुआत की। जोकि भारत इस पहले ही टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल कराने में कामयाब हुआ। इनकी कप्तानी में सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ। इसके बाद रहाणे ने ब्रिसबेन टेस्ट मुकाबले में भारत को 3 विकेट से जीत हासिल कराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया।

आपको बता दें, ब्रिसबेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को जीत के लिए 328 रन का तारगेट दिया था। वहीं मुकाबले की चौथी में शुभमन गिल के शानदार 91 रन व रिषभ पंत के नाबाद 89 रन के बल पर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब हुआ और इसके साथ ही भारत कंगारू सरजमी पर लगातार दूसरी बार टेस्ट श्रृंखला भी अपने नाम करने में सफल हो गया। वहीं भारत की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी है। 

Tags:    

Similar News