IND vs AUS: भारत का ऑस्ट्रेलिया से दूसरा मुकाबला आज, जानें कैसा रहेगा इंदौर का मौसम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश का खलल पड़ने की संभावना जताई गई है। आइए जानते हैं मैच के दौरान कैसा रहेगा इंदौर का मौसम...;

Update: 2023-09-24 05:50 GMT

IND vs AUS: भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे का मुकाबला आज यानी 24 सितंबर को होगा। भारतीय टीम आज इस मुकाबले को जीतती है तो वह वनडे सीरीज को अपने नाम कर सकती है। यह मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम इस सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए है। दूसरे मैच में मौसम अनुकूल नहीं दिख रहा है। बताया जा रहा है कि इंदौर में रविवार को झमाझम बारिश की संभावना है। यदि बारिश आती है तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा। आइए जानते है मैच के दौरान कैसा रहेगा मैच के दौरान इंदौर का मौसम।

इंदौर मौसम पूर्वानुमान

इंदौर में रविवार को बादल छाए रहेंगे। इंदौर में आज उमस बनी रहेगी। सुबह में कुछ इलाकों में सुबह के समय गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि इंदौर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इसी वजह से मैच के समय उमस बने रहने की संभावना है। हालांकि मैच के दौरान और उससे पहले के घंटों में बारिश हो सकती है। वहीं रात में मौसम पूरी लगभग साफ रह सकता है।

नंबर-1 पर रहने के लिए जीत जरुरी

भारतीय टीम (Indian team) ने शुक्रवार को मोहाली (Mohali) में ऑस्ट्रेलिया को हारते ही कीर्तिमान रच दिया। अब भारतीय टीम क्रिकेट के सभी प्रारूपों में नंबर एक टीम बन गई है। यह उपलब्धि हासिल करने के लिए भारत को पहले मैच में जीतना जरुरी था। अब इसको कायम रखने के लिए आज के मैच में भारतीय टीम को हर हाल में जीतना होगा। बता दें कि भारतीय टीम सभी प्रारूपों में नंबर वन रैंकिंग प्राप्त करने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले सिर्फ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने अगस्त 2012 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Also Read: IND vs AUS: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

Tags:    

Similar News