IND vs ENG 2nd test: पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर से देखा मैच, ट्विटर पर साझा की तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी (Narender modi) ने रविवार को हेलिकॉप्टर से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हो रहे टेस्ट मैच का नजारा देखा। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा की।;
खेल। पीएम नरेंद्र मोदी (Narender modi) ने रविवार को चेन्नई का दौरा किया। चेन्नई पहुंचते ही पीएम का हेलिकॉप्टर जब एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) के करीब से गुजरा तो उन्होंने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हो रहे टेस्ट मैच का नजारा देखा। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा की है। साथ ही तस्वीरें साझा करने के साथ ही लिखा कि, 'आसमान से इस रोमांचक मुकाबले का दृश्य देखा।'
बता दें कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच ( IND vs ENG 2nd test) का आज दूसरा दिन था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए। ओपनर रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने शानदार 161 रनों की पारी खेली। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) और ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक ठोका। वहीं इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर आउट हो गई। स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी शुरू की। टीम इंडिया ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरे दिन भारत का एकमात्र विकेट शुभमन गिल (14) के रूप में गिरा। उन्हें जैक लीच ने आउट किया। भारत ने इस मैच में अब इंग्लैंड पर 249 रन की बढ़त लेकर शिकंजा कस दिया है। जिसके बाद भारत की इस बढ़त को देख कर लगता है की दूसरे टेस्ट में उसकी जीत हो सकती है।