Ind vs Eng T20I: इंग्लैंड ने बनाई 2-1 से बढ़त, भारत की हार के ये है बड़े कारण
भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है;
खेल। अहमदाबाद ( Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हुए भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरे मैच में इंग्लैंड (England) ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसके बाद भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
हालांकि, तीसरे मैच में भारत की हार के एक नहीं बल्कि कई कारण रहे।
भारत का टॉस हारना
भारत की हार का सबसे पहला कारण भारत का टॉस हारना। दरअसल भारत में रात में होने वाले मैच में टॉस अहम भूमिका निभाता है। ओस पड़ने के कारण गेंदबाज गेंद पर ग्रिप नहीं बना पाते। वहीं अब तक हुए तीनों मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ही मैच जीती है। पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वहीं भारत ने भी दूसरे मैच में यही किया था और इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में भी गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद मैच का नतीजा भी उसके पक्ष में गया।
राहुल को एक और मौका देना
लागतार दो मैचों में बेहद ही खराब प्रदर्शन करने के बाद भी कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को तीसरे मैच के लिए एक और मौका देते हुए बहुत बड़ी गलती की। वहीं केएल राहुल सीरीज में दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए। इससे पहले दूसरे टी20 मैच में भी वह खाता नहीं खोल पाए थे। वहीं, पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया था। कप्तान कोहली ने केएल राहुल को टीम में बनाए रखने के लिए ईशान किशन को तीसरे नंबर पर उतारा था। तो वहीं, सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ा। उनकी जगह रोहित शर्मा को शामिल किया। हालांकि, रोहित भी सस्ते में आउट हो गए। वह सिर्फ 15 रन ही बना पाए।
पावरप्ले में नहीं बनाए रन
भारत एक बार फिर पावरप्ले में रन नहीं बना सका। जहां टीम पहले 6 ओवरों में सिर्फ 24 रन ही बना सकी तो वहीं उसने 3 विकेट भी गंवाए। यहीं प्रदर्शन भारतीय टीम ने पहले मैच के दौरान भी दिखाया था। जिसके बाद दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
कोहली के कारण पंत का आउट होना
तीसरे मैच के दौरान भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका ऋषभ पंत के आउट होने पर लगा। जब भारतीय पारी 3 विकेट के नुकसान पर महज 24 रन ही बना पाई थी। उसी दौरान पारी को संभालने के लिए पंत और कोहली क्रीज पर थे। उसी दौरान 64 के स्कोर पर भारत को पंत के रूप में चौथा झटका लगा। हालांकि, कप्तान कोहली की गलती का खामियाजा पंत को झेलना पड़ा। दरअसल कप्तान कोहली ने पंत को गलत कॉल दी जिस कारण पंत रन आउट हो गए। बता दें कि पंत आउट होने से पहले अच्छे शॉट लगा रहे थे।
गेंदबाजी खेमें में कमी
भारतीय टीम ने गेंदबाजी में भी गलती की, वो थी मैच में सिर्फ 5 गेंदबाजों को ही मौका देना। जिसके बाद उन 5 में से भी शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने ही 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए। ऐसे हालत में भारतीय टीम को छठे गेंदबाज की कमी काफी खली।