Ind vs Eng 3rd Test: भारत के बल्लेबाजों पर हरभजन और वीवीएस लक्ष्मण ने उठाए सवाल, कहा- विकेट लंगर में बंटते दिखाई दे रहे
Indvs Eng 3rd Test: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी देख सभी भारतीय क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए होंगे। दरअसल खेल के पहले दिन 3 विकेट पर 99 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरे दिन के पहले ही सेशन में ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की पारी महज 145 रन पर सिमट गई ।;
खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी देखकर भारतीय क्रिकेट प्रेमी निराश हो गए हैं। दरअसल खेल के पहले दिन 3 विकेट पर 99 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरे दिन के पहले ही सेशन में ऑल आउट हो गई। जहां सभी उम्मीद कर रहे थे कि जिस तरह गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाया उसी तरह बल्लेबाज भी अपनी आतिशी पारी दिखाएंगे लेकिन भारतीय टीम की पारी महज 145 रन पर सिमट गई। और उसने अंतिम 7 विकेट महज 46 रनों पर गंवाए। वहीं बल्लेबाजों में सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 66 रन बनाए। उनके अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज विकेट पर टिका ही नहीं।
दरअसल खेल के दूसरे दिन भारत ने सबसे पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जिन्होंने सिर्फ 7 रन ही बनाए थे वह आउट हो गए। वहीं अपनी विकेटकीपिंग और अच्छी बल्लेबाजी से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी महज 1 रन बनाया। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) भी 12 गेंद पर खाता खोले बगैर पैवेलियन लौटे और अक्षर पटेल ने भी खाता नहीं खोला। जिसके बाद भारत की खराब और लापरवाह बल्लेबाजी के कारण एक बार फिर पिच पर सवाल खड़े होने लगे । लेकिन मैच की कमेंट्री कर रहे भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने इसे बल्लेबाजों की गलती बताया।
पिच नहीं बल्कि बल्लेबाजी खराब
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कमेंट्री के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए खराब नहीं है, बल्कि भारतीय बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेल अपने विकेट गंवाए हैं। लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की सोच समझ नहीं आई। वहीं उनके साथ ही कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच चेन्नई की पिच से अच्छी है, इसके बावजूद बल्लेबाजों ने अपने विकेट आसानी से दिये। हरभजन सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि तीसरे टेस्ट में विकेट लंगर में बंटते दिखाई दे रहे हैं।
पार्टटाइम बॉलर जो रूट का कमाल
वहीं बता दें कि, हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण के बयान में कुछ गलत नजर नहीं आता क्योंकि भारत ने 5 विकेट इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गेंद पर गंवाए। जो रूट पार्ट टाइम ऑफ ब्रेक बॉलर हैं और उन्होंने ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के विकेट चटकाए। जो रूट ने महज 8 रन देकर 5 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर ही तोड़ दी। तो बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने चार विकेट लिए।