Ind vs Eng: पंत और विराट कोहली की बातों में उलझे क्राउली, भारत को हुआ फायदा- Video
अक्षर (Axar patel) को जैक क्राउली का विकेट दिलाने में विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh pant) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का योगदान ज्यादा रहा। दरअसल दोनों ने गेंदबाज का उत्साह बढ़ाने के साथ ही जैक क्राउली (zak crawley) पर दबाव बनाने का काम किया।;
खेल। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहली पारी में 205 रनों पर सिमट गई है। इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल (Axar Patel) ने लिए हैं। अक्षर ने 4 विकेट लिए हैं, जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाएं हैं। गुजराती बॉय अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। सीरीजी के दूसरे टेस्ट में पटेल ने कुल 7 और तीसरे टेस्ट में 11 विकेट लिए थे। वहीं चौथे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के 4 खिलाड़ियों के विकेट उन्होंने झटके। पटेल ने डॉम सिब्ली, जैक क्राउली को अपना शिकार बनाया। जिसके बाद तीसरी सफलता जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह आए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारत को दिलाई। सिराज ने तीसरे विकेट के रूप में कप्तान जो रूट (Joe Root) का विकेट लिया।
अक्षर को जैक क्राउली का विकेट दिलाने में विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh pant) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का योगदान ज्यादा रहा। दरअसल दोनों ने गेंदबाज का उत्साह बढ़ाने के साथ ही जैक क्राउली (zak crawley) पर दबाव बनाने का काम किया।
बता दें कि जिस गेंद पर क्राउली आउट हुए, उससे ठीक एक गेंद पहले पंत विकेट के पीछे से कह रहे थे कि "किसी को गुस्सा आ रहा है।" वहीं कोहली ने अपनी टीम को कहा कि "खराब शॉट आ रहा है टीम।" जिसके बाद क्राउली ने गेंद पर ध्यान न देकर पंत और कोहली की बातों पर ज्यादा ध्यान दिया। और अगली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को कैच दे बैठे।
इसके साथ ही पहली पारी में अक्षर ने 4 विकेट लेकर एक बार फिर अपने आप को बेहतर साबित किया। साथ ही आर अश्विन ने भी 3 विकेट लिए। अक्षर और अश्विन की गेंदबाजी के सामने एक बार फिर इंग्लिश टीम धाराशाही हो गई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा।