Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए बढ़ी मुसीबत, आसान नहीं होगा भारत के इस बॉलर से पार पाना
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच होने वाले चौथे टेस्ट (4th test) में इंग्लैंड की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं। इंग्लैंड को अक्षर-अश्विन के साथ उमेश यादव (Umesh yadav) से भी पार पाना होगा।;
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच होने वाले चौथे टेस्ट (4th test) में इंग्लैंड की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं। और उनकी मुसीबतों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं भारतीय गेंदबाज। आर अश्विन (R ashwin) ने तो उन्हें तीनों टेस्ट में तो अक्षर पटेल (Axar patel) ने उन्हें दो टेस्टों में दिन में तारे दिखा दिए थे। इसके साथ ही अब चौथे टेस्ट में मेहमान टीम को अक्षर-अश्विन के साथ उमेश यादव (Umesh yadav) से भी पार पाना होगा।
दरअसल चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। वहीं सीरीज में भारत 2-1 की बढ़त के साथ 4 मार्च को आखिरी मैच खेलेगा। इसके साथ ही उमेश यादव पिछले कई सालों से घर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जो इंग्लिश टीम के लिए सरदर्द बन सकते हैं। उमेश ने 2017 के बाद अबतक 14 टेस्ट मैचों में 63 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने घर पर एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा कपिल देव (Kapil Dev) और जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने किया था।
उमेश ने 14 घरेलू मैचों में 35.2 की स्ट्राइक रेट से 63 विकेट लिए हैं। ये विकेट उन्होंने 2017 से 2019 के बीच लिए थे। उनका 2017 से अबतक 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में सबसे बेहतर सस्ट्राइक रेट है। वहीं आर अश्विन ने इस दौरान सबसे ज्यादा 97 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 67 विकेट चटकाए हैं। हालांकि ऐसा भी हुआ है कि उमेश यादव का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बात करें 2017 से पहले की तो उनके खेल में उतनी निरंतरता नहीं थी।
वहीं उमेश ने 2019 में स्विंग और बाउंस से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। बता दें कि रांची टेस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीकी (South Africa) धुरंधर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को जिस गेंद पर आउट किया था लोग आज भी उसे भूले नहीं है। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि, "जब आप एक ही स्पॉट पर गेंदबाजी करते हैं, तो बल्लेबाज आपकी गेंदों को समझ जाता है। लेकिन एक गेंदबाज के रूप में अगर आप क्रीज का इस्तेमाल करते हैं तो एक नया एंगल बनता है। वहीं अगर आप क्रीज का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप बल्लेबाज के दिमाग में संदेह पैदा नहीं कर पाते कि गेंद कितनी स्विंग करेगी।"
दरअसल अबतक उमेश ने भारतीय टीम के लिए 48 टेस्ट मैचों में 30.54 की औसत से 148 विकेट लिए हैं। साथ ही उन्होंने 75 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 106 विकेट लिए हैं। उमेश ने सात T20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। तो इंग्लैंड चौथे टेस्ट में अक्षर और अश्विन की काट ढूंढ रही है ऐसे में उमेश यादव इंग्लिश टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।