Ind vs Eng: ऋषभ पंत को खेलता देखने को बेताब है पाकिस्तान का ये पूर्व क्रिकेटर, Video वायरल

पूर्व पाक कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि बारिश ने भारत की जीत को ड्रॉ में बदल दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दिखा दिया कि वह किस तरह का क्रिकेट खेलते हैं और सीरीज आगे कैसे खेलेंगे।;

Update: 2021-08-09 12:47 GMT

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले में बारिश के कारण आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई, जिस कारण भारत (India) से इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत का मौका छिन गया। वहीं इसी को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) ने एक बयान दिया है।

दरअसल पूर्व पाक कप्तान ने कहा कि बारिश ने भारत की जीत को ड्रॉ में बदल दिया, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दिखा दिया कि वह किस तरह का क्रिकेट खेलते हैं और सीरीज आगे कैसे खेलेंगे।

साथ ही पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं इंग्लैंड की तरफ से टॉप ऑर्डर कुछ स्कोर नहीं कर पाया जो दोनों टीमों की सबसे अलग बात रही। इंजमाम ने कहा, "इस मुकाबले में जो देखने वाला था वो कोहली-एंडरसन कॉन्टेस्ट था। जिस तरह का भारत का खेल रहा उससे मैं कह सकता हूं कि भारतीय टीम का पलड़ा आगे भी भारी रहेगा।"

Full View

वहीं उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी तारीफ की, उन्होंने कहा, "भात को पिछले एक-दो साल में जो युवा खिलाड़ी मिले हैं सभी कमाल के हैं। हालांकि, पहले भारत अच्छा नहीं खेलता था लेकिन आज के समय में ये टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत के आई है।" साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ऋषभ पंत को खेलता हुआ देखना चाहता हूं, हां पहले मैच में वह आउट हो गए लेकिन मैं देखना चाहूंगा। 

Tags:    

Similar News