Ind vs Eng: विराट कोहली को इंग्लैंड के कप्तान रूट ने छोड़ा पीछे, 'Man Of The Match' बनते ही बनाया खास रिकॉर्ड
दरअसल जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मौजूदा खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच मिलने के मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। वहीं रूट को 12वीं बार ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।;
खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश में धुल गया। जिस कारण आखिरी दिन एक भी बॉल नहीं फेंकी गई और पहले टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया किया गया, लेकिन इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और इन्हीं में से एक रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भी बनाया। इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' (man Of the Match) चुना गया। इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उनसे काफी पीछे हैं, कप्तान कोहली सिर्फ रूट से ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों से भी काफी पीछे हैं।
दरअसल जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मौजूदा खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच मिलने के मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। वहीं रूट को 12वीं बार 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया। रूट और स्मिथ के बाद तीसरे नंबर पर हैं स्टुअर्ट ब्रॉन्ड, जिन्हें 10 बार ये पुरस्कार दिया गया है। वहीं चौथे नंबर पर भी इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी का नाम आता है, वह और कोई नहीं बल्कि बेन स्टोक्स हैं। उन्हें 9 बार मैन ऑफ द मैच मिल चुका है। हालांकि बेन स्टोक्स इस समय क्रिकेट से दूर हैं। वह कुछ समय से एक ब्रेक चाहते थे। जिस कारण वह क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन वह जल्द ही वापसी करेंगे। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं। उन्हें 9 बार मैन ऑफ द मैच दिया गया है।
बता दें कि पहले टेस्ट के परिणाम में बारिश ने अडंगा लगाया था। लेकिन कप्तान जो रूट के बेहतरीन शतक की बदौलत मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 303 रन बनाकर भारतीय टीम को 209 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन आखिरी दिन बारिश के चलते एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी और मुकाबला ड्रॉ हो गया।