Ind vs Eng: KL Rahul ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का किया समर्थन
केएल राहुल चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के समर्थन में कहा है कि दोनों बल्लेबाज विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और पर्याप्त अनुभवी होने के कारण उन्हें पता है कि रन बनाने के लिए क्या करना है?;
खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज (Test Series) में केएल राहुल (KL Rahul) फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लेकिन टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो काफी समय से फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। इन्हीं में से दो खिलाड़ी हैं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), जो काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) इन दोनों खिलाड़ियों के समर्थन में कहा है कि दोनों बल्लेबाज विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और पर्याप्त अनुभवी होने के कारण उन्हें पता है कि रन बनाने के लिए क्या करना है?
बता दें, दोनों अनुभवी बल्लेबाज पुजारा और रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस साल उनका औसत 20 रन के आसपास रहा। वहीं इंग्लैंड में अब तक तीन पारियों में पुजारा ने चार, नाबाद 12 और नौ रन ही बनाए हैं। तो दूसरी तरफ रहाणे दो पारियों में पांच और एक रन ही बना पाए। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''जब भी हम संकट में थे, पुजारा और अजिंक्य ने भारत के लिए अच्छा काम किया है। वे विश्वस्तरीय और अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें पता है कि जिन पारियों में उन्होंने रन नहीं बनाए उससे कैसे उबरना है? साथ ही उन्होंने कहा, " वे मुश्किल हालात में खेल रहे हैं। इंग्लैंड के हालात में बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण हता है। आपको अच्छी गेंदों का सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल ने दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाया। राहुल ने कहा कि हर फॉर्मेट में चुनौतियां हैं और खिलाड़ी होने के नाते हमें पता है कि चुनौतियां क्या हैं और उनसे कैसे निपटना है? लेकिन कभी आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कभी नहीं। क्योंकि जब आप क्रीज पर होते हैं तो दबाव अलग होता है। साथ ही उन्होंने कहा, "लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ना और इस एतिहासिक मैदान के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम देखना विशेष है।"