Ind vs Eng: रवींद्र जडेजा का अगले 2 टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस, ये है वजह

दरअसल जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा मैच गंवाया है उसके बाद ही उसे एक और बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लग गई थी।;

Update: 2021-08-29 08:29 GMT

खेल। हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) में भारत को इंग्लैंड (Ind vs Eng) से करारी हार मिली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 76 रनों से करारी शिस्त मिली है। इसके बाद सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। जबकि 2 टेस्ट मैच अभी भी बाकी है। वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

दरअसल जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा मैच गंवाया है उसके बाद ही उसे एक और बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लग गई थी। अब वह अस्पताल में स्कैन कराने पहुंचे हैं, इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की।


रवींद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल में नजर आ रहे हैं। साथ ही इन दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ये मौजूदगी के लिए एक अच्छी जगह नहीं है। वहीं फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं।

इसके साथ ही इस ऑलराउंडर के अगले दो मुकाबले खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है। वहीं उनकी चोट गहरी हुई तो वह अगले 2 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि सीरीज का अगला टेस्ट मैच लंदन के ओवल और आखिरी और पांचवां मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होगा।

Tags:    

Similar News