IND vs ENG 1st T20I: मोटेरा में भारत और इंग्लैंड की भिडंत, रोहित और केएल राहुल करेंगे ओपनिंग, ये है भारतीय Playing XI

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि पहले टी20 में उप कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। ऐसे में यह साफ है कि शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी।;

Update: 2021-03-12 05:11 GMT

खेल। IND vs ENG 1st T20I: पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज शाम 7 बजे से मोटेरा (Motera) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) में खेला जाएगा। टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

वहीं भारत ने टेस्ट सीरीज में भले ही इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया, लेकिन टी20 सीरीज में भारत के लिए इंग्लिश टीम एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। बता दें कि, मौजूदा इंग्लैंड टीम के 11 में से 10 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हैं, ऐसे में उनको भारतीय खिलाड़ियों की खेल रणनीति का खासा अनुभव है।

टी20 में भारत-इंग्लैंड का रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों का इस फॉर्मेट में अब तक 14 बार आमना-सामना हो चुका है। इसमें दोनों ही टीमों को सात-सात बार जीत मिली है। वहीं भारतीय सरजमीन पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अब तक कुल छह मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैचों में जीत और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

सूर्यकुमार, ईशान किशन और राहुल तेवतिया का खेलना मुश्किल

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया को भारतीय टीम में तो जगह मिली है, लेकिन पहले मुकाबले में इन तीनों का खेलना मुश्किल है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि, अक्षर पटेल की लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी हो सकती है। पिच को देखते हुए यह माना जा रहा है कि विराट कोहली इस मैच में तीन स्पिनर्स को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे, लेकिन वह छठे गेंदबाजी विकल्प के लिए खेलेंगे।

केएल राहुल और रोहित करेंगे ओपनिंग

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि पहले टी20 में उप कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। ऐसे में यह साफ है कि शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है, क्योंकि ऋषभ पंत की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि वह हार्दिक पांड्या के साथ मैच फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे। वहीं भारत तीन स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल के रूप में मेहमान टीम का सामना कर सकता है। तो तेज गेंदबाजी विभाग भुवनेश्वर कुमार और दीपक चहर के जिम्मे रह सकता है।

भारत की संभावित Playing XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल/नवदीप सैनी/टी नटराजन।

Tags:    

Similar News