Ind vs Eng: अजिंक्य रहाणे के करियर पर लटकी तलवार, फैंस ने कर डाली टीम से बाहर करने की मांग

इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए कुछ खास नहीं रही है। वह अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए।;

Update: 2021-09-06 07:12 GMT

खेल। ओवल (Oval test) में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन अबतक ये सीरीज भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए कुछ खास नहीं रही है। वह अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए।

रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अबतक महज 1 अर्धशतक लगाया है। जो की लॉर्ड्स के मैदान में दूसरी पारी के दौरान जड़ा था। वहीं उनके खराब फॉर्म से क्रिकेट फैंस निराश हैं। रहाणे के खिलाफ ट्विटर पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं कुछ क्रिकेट फैंस ने तो उन्हें टीम से बाहर करने तक की मांग कर डाली है। तो कई ने ये मान लिया है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला है।


दरअसल टीम क उपकप्तान विदेशी जमीन पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ दौरों को देखा जाए तो उनका बल्ला खामोश ही रहा है। हालांकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन उसके अलावा उन्होंने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। इंग्लैंड के खिलाफ 7 पारियों में महज 1 अर्धशतक उनके टीम में बने रहने पर सवाल खड़े करता है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से खेला जाएगा, जिसमें अगर रहाणे बाहर भी होते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।

Tags:    

Similar News