IND vs ENG: जानें क्या हुआ जब टेस्ट जर्सी पहन स्टेडियम में पहुंचा डुप्लीकेट विराट?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चार मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। वहीं गुरुवार को पहले दिन के मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहले (Virat Kohli) के हमशक्ल को स्टेडियम में देख हर कोई चौंक गया।;
खेल। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चार मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। वहीं गुरुवार को पहले दिन के मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहले (Virat Kohli) के हमशक्ल को स्टेडियम में देख हर कोई चौंक गया।
तस्वीर हो रही वायरल
वहीं विराट कोहली के हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विराट का हमशक्ल 18 नंबर की टेस्ट जर्सी पहनकर स्टेडियम में खड़ा है। जिसे देख वहां मौजूद रह इंसान हक्का बक्का रह गया।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कोहली के किसी हमशक्ल को पहली बार मैदान में देखा गया होगा। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि उनके जैसा दिखने वाला कोई व्यक्ति मैदान में मौजूद हो। और उनके हमशक्ल स्टैंड् में बैठकर भारतीय टीम को चेयर करते नजर आते हैं।
जहां पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को 205 रनों पर ही समेट दिया वहीं दूसरे दिन के मैच में भारत की शुरूआत काफी खराब रही। जिस तरह का खेल चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया उससे कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय बल्लेबाजी भी इंग्लैंड पर भारी रहेगी लेकिन ऐसा कुछ भी होता नहीं दिखाई दिया। पहले दिन के खत्म होने से पहले ही भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया था। जिसके बाद दूसरे दिन की शुरूआत में ही भारत ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवा दिया। वहीं पुजारा एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। वह 17 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर LBW हुए। जिसके बाद आए भारतीय कप्तान विराट कोहली, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन कोहली भी बिना खाता खोले बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर आउट हो गए। वह जेम्स एंडरसन का शिकार बने। रइसी के साथ रोहित शर्मा भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। और वह बेन स्टोक्स की गेंद पर LBW हो गए।