IND Vs ENG: Virat kohli से मिलने के लिए फैन ने तोड़ी सिक्योरिटी, कप्तान ने किया ऐसे रिएक्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने के लिए उनका एक फैन सिक्योरिटी को तोड़कर मैदान पर पहुंच गया।;

Update: 2021-02-25 06:45 GMT

खेल। तीसरे टेस्ट (3rd Test) के पहले दिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन की दिवानगी देखने को मिली। दरअसल कोरोना वायरस (coronavirus) के कारण से भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन बायो बबल (Bio-Bubble) के अंदर हो रहा है। लेकिन तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक फैन की गलती के कारण कप्तान विराट कोहली की मुश्किल बढ़ सकती थीं।

विराट कोहली से मिलने के लिए एक फैन सिक्योरिटी को तोड़कर मैदान पर पहुंच गया था। कोहली जिस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे उसी दौरान उनका फैन बायो बबल तोड़कर पिच तक पहुंच गया था। जिसके बाद उन्होंने दूर से ही भांप लिया था और वह जल्द ही पीछे हट गए। हालांकि मैदान पर पहुंचने के बाद यह फैन किसी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आ पाया। जल्द ही इस फैन ने विराट कोहली का रिएक्शन देखकर स्टैंड में वापस पहुंच गया।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच डे नाइट मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है। इस स्टेडियम को पांच साल में करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम का उद्घाटन किया था। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस मैदान पर एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की जगह है। कोविड 19 की वजह से हालांकि डे नाइट मुकाबले में 55 हजार दर्शकों को ही मैच देखने की अनुमति मिली है।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

वहीं तीसरे टेस्ट के पहले दिन के मैच में अक्षर पटेल ने लिए 6 विकेट अहमदाबाद टेस्ट में भारत की ओर से अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए। अक्षर ने पहली पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके है। पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा वो पिंक बॉल टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी बन गए हैं। अक्षर से पहले पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) की एक पारी में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे में एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) की पहली पारी में यह कारनामा किया था। वहीं इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर ऑल आउट हो गई।

Tags:    

Similar News