IND vs NZ: दीपक चाहर के लुक ने जीता सबका दिल, खराब गेंदबाजी के बावजूद मिला 'कमाल का मोमेंट अवॉर्ड'- Video Viral

खराब गेंदबाजी के बावजूद उन्होंने एक खास अवॉर्ड अपने नाम किया। ये अवॉर्ड उन्हें गप्टिल को आउट करने के बाद उनके दिल छू लेने वाले रियेक्शन के कारण मिला है।;

Update: 2021-11-18 07:11 GMT

खेल। बुधवार को जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड (IND vs ENG) के बीच मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो दिल छू लेने वाला था। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepal Chahar) कुछ कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने चार ओवरों में 42 रन देकर महज 1 विकेट लिया। लेकिन खराब गेंदबाजी के बावजूद उन्होंने एक खास अवॉर्ड अपने नाम किया। ये अवॉर्ड उन्हें गप्टिल को आउट करने के बाद उनके दिल छू लेने वाले रियेक्शन के कारण मिला है। 

बता दें कि, न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर के दौरान जब गुप्टिल पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से नो लुक छक्का जड़ते-जड़ते चाहर को घूरने लगे। गुप्टिल काफी देर तक एक टक लगाते हुए चाहर को ही घूरे जा रहे थे। फिर क्या था दूसरी गेंद पर गुप्टिल ने डीप मिडविकेट के ऊपर एक बार फिर लंबा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये कोशिश श्रेयस अय्यर ने खराब कर दी और उनका शानदार कैच लपक लिया। वहीं अब विकेट लेने के बाद चाहर भी उसी तरह गुप्टिल को काफी देर तक एक टक लगाकर देखते रहे। दीपक को गप्टिल को घूरने के लिए 'कमाल का मोमेंट अवॉर्ड' दिया गया। 

इसके साथ ही मुकाबले की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 164 रनों का स्कोर बनाया। वहीं ओपनर गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों का योगदान दिया था। जबकि भारत की तरफ से आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए। साथ ही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो गेंद बाकी रहते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

Tags:    

Similar News