IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में ये खिलाड़ी करेंगे अपना डेब्यू, IPL में दिखा चुके हैं अपना दम

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में धमाल मचाने वाले कुछ खिलाड़ियों को टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से डेब्यू का मौका मिल सकता है।;

Update: 2021-11-17 07:29 GMT

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज होने जा रहा है। ये मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Indoor Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। साथ ही इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कई युवा और नए चेहरों को मौका मिल सकता है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में धमाल मचाने वाले कुछ खिलाड़ियों को टी20 मुकाबले में भारत की ओर से डेब्यू का मौका मिल सकता है।

वो खिलाड़ी कौन होंगे हालांकि, इस पर अभी भी सस्पेंस है लेकिन ये कुछ खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा।

वेंकटेश अय्यर

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आईपीएल के 14वें सीजन में उन्होंने 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उनके 370 रन हैं। बल्ले के साथ ही उन्होंने गेंदबाजी से भी सभी को प्रभावित किया और 3 विकेट भी चटकाए। इसलिए कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की जगह वह टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

हर्षल पटेल

आईपीएल के पूरे 14वें सीजन में अगर किसी खिलाड़ी का सबसे जिक्र हुआ तो वह हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल। उन्होंने टीम की तरफ से 15 मुकाबलों में 32 विकेट लेकर कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही वह आईपीएल के हालिया सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह मिली है।

आवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आवेश खान ने आईपीएल 2021 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 16 मुकाबलों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं आवेश दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में शुमार हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

Tags:    

Similar News