मार्टिन गुप्टिल ने तो़ड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, KL Rahul के कैच छोड़ने से T20 का सरताज बना कीवी खिलाड़ी
रांची में खेले गए दूसरे मुकाबले में कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।;
खेल। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (T20 Cricket) कई रिकॉर्ड टूटे तो कई नए बने भी है। इन्हीं में से एक रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम भी था। जो कि अब टूट चुका है, और कोहली का ये रिकॉर्ड कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने तोड़ा है। बता दें कि इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए गुप्टिल को केवल 11 रन की जरूरत थी।
राहुल ने छोड़ा कैच
वहीं भारत ने गुप्टिल की ये कोशिश नाकाम करनी चाही लेकिन केएल राहुल ने लॉन्ग ऑफ पर कीवी बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया और उसके बाद वह टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
कोहली अभी भी आगे
बता दें कि विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 87 पारियों में 3227 रन बनाए हैं, जबकि गुप्टिल ने 3228 रन बनाने के लिए 107 पारियां खेली हैं। हालांकि, औसत के मुकाबले में कोहली कीवी बल्लेबाज से काफी आगे हैं। जहां भारतीय बल्लेबाज का औसत 52.04 है तो वहीं गुप्टिल का औसत 32.49 है।
इसके साथ ही विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में खेलने के दौरान गुप्टिल का ये रिकॉर्ड तोड़ कर एक बार फिर से नंबर वन बन सकते हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के टी20 कप्तान रोहित शर्मा हैं। उनके नाम 109 पारियों में 3086 रन दर्ज हैं।
बहरहाल अब तीसरा और आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 21 नवंबर को खेला जाएगा। उससे पहले ही भारत ने न्यूजीलैंड को दो मुकाबलो में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है।