IND vs NZ: कानपुर टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा की भविष्यवाणी, बोले- मैं और रहाणे लगाएंगे शतक

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने की बात कही है। दरअसल उन्होंने टेस्ट मैचों मे खुद को लेकर और अजिंक्य रहाणे को लेकर दावा किया है कि इन मुकाबलों में वह दोनों शतक बनाएंगे।;

Update: 2021-11-23 11:56 GMT

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 25 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park) में खेला जाएगा। दो मैचों की सीरीज में पहले मुकाबले की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी जबकि विराट कोहली को आराम दिया गया है। इसके साथ ही दूसरे टेस्ट की कप्तानी विराट कोहली ही करेंगे। 

टेस्ट मैच को लेकर पुजारा का दावा

इन दोनों टेस्ट मुकाबलों में सबकी नजरें टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर रहेंगी। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास बेहतरीन मौका है अपने पास को साबित करने का। क्योंकि लंबे समय से दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। इसके साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने की बात कही है। दरअसल उन्होंने टेस्ट मैचों मे खुद को लेकर और अजिंक्य रहाणे को लेकर दावा किया है कि इन मुकाबलों में वह दोनों शतक बनाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फॉर्म में लौटेंगे

वहीं पुजारा ने कहा कि चिंता की बात नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों में, मैं 50-60 रन बना रहा हूं। और जब तक मैं ऐसे खेल रहा हूं टीम के लिए टेंशन की बात नहीं है। शतक भी मेरे बल्ले से जल्दी ही आएगा। उन्होंने यही बात अजिंक्य रहाणे के लिए भी कही। पुजारा ने कहा कि, "रहाणे शानदार खिलाड़ी हैं। सभी का एक समय ऐसा आता है जब खराब दौर से गुजरना पड़ता है। रहाणे अपने पुराने फॉर्म से बस एक इनिंग दूर हैं। वह अच्छी लय में हैं और मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज में रन जरूर बनाएंगे"।

पिच पर बोले चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने कानपुर की पिच को लेकर कहा कि, " मैंने पिच को देखा है। लेकिन जहां तक मेरे देखने के बाद अनुभव हुआ की ग्रीन पार्क की पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलने वाली है। हम कीवियों को हल्के में नहीं लेंगे और उनके खिलाफ अच्छा खेल दिखाने की पूरी तैयारियां कर रहे हैं" साथ ही पुजारा ने कहा अभी हमारा सारा ध्यान कीवी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने पर है।

Tags:    

Similar News