Ind vs NZ ODI: रॉस टेलर के शतक से जीता न्यूजीलैंड, सीरीज में 1-0 की बढ़त
Ind vs NZ ODI Live: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।;
Ind Vs Nz Odi: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 11 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने बनाए हैं। रॉस टेलर ने नाबाद 109 रनो की पारी खेली जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने भारत द्वारा मिले विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
There it is! Ross Taylor hits the winning runs off the first ball of the 49th over at @seddonpark. 348/6 in the end with Ross Taylor 109* and Santner 12*. Scorecard | https://t.co/4X8QVMuuLb #NZvIND pic.twitter.com/7R7pOATTzW
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 5, 2020
4 विकेट से जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड पारी 292/3, ओवर- 40
रॉस टेलर और टॉम लैथम ने मिलकर न्यूजीलैंड को जीत के करीब ला दिया है। 40 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुक्सान पर 292 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 60 गेंदों पर 56 रनों की आवश्यकता है।
न्यूजीलैंड पारी 210/3, ओवर- 34
1st ODI. 28.3: WICKET! H Nicholls (78) is out, run out (Virat Kohli), 171/3 https://t.co/ewSrnDR7hO #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
न्यूजीलैंड पारी 175/3, ओवर- 30
न्यूजीलैंड पारी 110/2, ओवर- 20
न्यूजीलैंड पारी 54/0, ओवर- 10
भारतीय क्रिकेट टीम से मिले 348 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सधी हुई शुरुआत की है। न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों के खेल के बाद बिना विकेट गवाएं 54 रन बना लिए है। मार्टिन गुप्टिल 15 और निकोलस 30 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। बेशक भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया है लेकिन अगर भारत को मैच जीतना है तो जल्द इस पार्टनरशिप को तोडना होगा।
1st ODI. 9.5: S Thakur to H Nicholls (29), 4 runs, 53/0 https://t.co/ewSrnDR7hO #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
न्यूजीलैंड पारी 23/0, ओवर- 4
1st ODI. 3.6: M Shami to M Guptill (6), 4 runs, 23/0 https://t.co/ewSrnDR7hO #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
भारतीय पारी समाप्त- 347/4
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय पारी समाप्त हो गए है। भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 347 रन बनाए हैं। इसमें सर्वाधिक रन की पारी श्रेयस अय्यर ने खेली। श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों पर 103 रन बनाए। श्रेयस अय्यर का यह वनडे करियर में पहला शतक है।
वहीं इस पारी को 347 पहुंचाने में बल्लेबाज के एल राहुल का भी बहुत बड़ा योगदान है। हालांकि के एल राहुल अपने शतक से चूंक गए लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण 88 रनों की पारी खेली।
वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 58वा अर्धशतक लगाया। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड टीम को टी 20 सीरीज में 5-0 से मात दी थी। भारतीय क्रिकेट टीम चाहेगी कि वनडे सीरीज में भी न्यूजीलैंड का सफाया करके एक नया रिकॉर्ड बनाया जाए।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
Century from @ShreyasIyer15 and fifties from @imVkohli & @klrahul11 power #TeamIndia to a total of 347/4 after 50 overs.
Scorecard - https://t.co/ewSrnE8I9m #NZvIND pic.twitter.com/znZEa1vMHq
भारतीय पारी - 291/3, ओवर - 45
भारतीय पारी - 251/3, ओवर - 40
के एल राहुल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। के एल राहुल 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजदू है। वहीं श्रेयस अय्यर अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने 40वे ओवर में टिम साउथी की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े। श्रेयस अय्यर ने 83 रन बनाकर खेल रहे हैं।
1st ODI. 39.2: T Southee to S Iyer (78), 4 runs, 244/3 https://t.co/ewSrnDR7hO #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
1st ODI. 39.1: T Southee to S Iyer (74), 4 runs, 240/3 https://t.co/ewSrnDR7hO #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
भारतीय पारी - 199/3, ओवर - 35
भारतीय टीम ने 35 ओवरों के बाद 199 रन बना लिए हैं। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और के एल राहुल मौजूद है। के एल राहुल ने ईश सोढ़ी की लगातार दो गेंदों पर 2 छक्के लगाकर जता दिया है कि आज राहुल किस अंदाज में बैटिंग करने वाले हैं।
भारतीय पारी - 177/3, ओवर - 33
श्रेयस अय्यर फिफ्टी- श्रेयस अय्यर ने अपने एकदिवसीय करियर की सातवी हाफ सेंचुरी लगाई। श्रेयस अय्यर ने 33वे ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
FIFTY for Shreyas Iyer 🙌🙌
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
This is his 7th half-century in ODIs.
Live - https://t.co/ewSrnE8I9m #NZvIND pic.twitter.com/bMbsaB4Cor
भारतीय पारी - 162/3, ओवर - 30
विराट कोहली विकेट- भारतीय कप्तान विराट कोहली 51 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के विकेट के बाद कप्तान कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला था।
1st ODI. 28.4: WICKET! V Kohli (51) is out, b Ish Sodhi, 156/3 https://t.co/ewSrnDR7hO #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
विराट कोहली फिफ्टी- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 58वी हाफ सेंचुरी लगाई।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
A composed 58th ODI half-century for @imVkohli 👏👏
Live - https://t.co/ewSrnE8I9m #NZvIND pic.twitter.com/dGM4qw8dnQ
1st ODI. 10.1: T Southee to V Kohli (5), 4 runs, 59/2 https://t.co/ewSrnDR7hO #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020