Ind vs NZ Series: Team India के सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम!, युवा क्रिकेटर्स को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। और आईपीएल 2021 (IPL 2021) में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों मौका दिया जा सकता है।;

Update: 2021-10-15 11:09 GMT

खेल। टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 world Cup 2021) के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। वहीं कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। और आईपीएल 2021 (IPL 2021) में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों मौका दिया जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सीरीज 17,19 और 21 नवंबर को जयपुर, रांची और कोलकाता में खेली जाएगी। वहीं दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। इसके बाद 25 नबंवर को कानपुर और 3 दिसंबर को मुंबई में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं।

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई से चयन समिति के एक सूत्र ने कहा कि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी पिछले 4 महीनों से लगातार बायो-बबल में रह रहे हैं। इसलिए संभावना है कि उन्हें वर्ल्डकप के बाद आराम दिया जाएगा। क्योंकि उन्हें दिसंबर के आखिर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है जिसके लिए उनका पहले से तरोताजा रहना जरुरी है।

ये पहले से ही तय है कि विराट कोहली, बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। यहां तक कि रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी आराम देना जरूरी है, लेकिन विराट कोहली के टी20 कप्तानी से इस्तीफा दिए जाने के बाद से वर्कलोड मैनेजमेंट से कैसे निपटा जाए ये भी अहम हो। गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय टीम बिना सीनियर खिलाड़ियों के श्रीलंका का दौरा कर चुकी हैं, जहां टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में थी तो कोचिंग पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने की थी।  

Tags:    

Similar News