गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- साबित होंगे Team India के सफल कोच

भारतीय पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बयान दिया है।;

Update: 2021-11-18 11:22 GMT

खेल। भारतीय टीम ने टी 20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी है। नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में ये भारत की पहली जीत है। वही इस जीत के बाद भारतीय पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बयान दिया है।

गौतम गंभीर का बयान

हाल ही में गौतम गंभीर ने द्रविड़ को भारतीय टीम के नए मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा "राहुल द्रविड़ अपने समय के सफल बल्लेबाजों में से एक थे और उसके बाद भारतीय टीम के सफल कप्तान भी बने और मुझे पूरा यकीन है कि वह सफल कोच भी बनेंगे। राहुल द्रविड़ ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। उनके काम करने का तरीका बहुत ही अच्छा है। वह एक मेहनती इंसान हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह टीम के अंदर काफी सुधार लेकर आएंगे। टीम का पूर्ण रूप से मार्गदर्शन करेंगे।" 


बता दें कि राहुल द्रविड़ पहले भारत अंडर -19 और भारत 'ए' पक्षों से जुड़े थे। जुलाई में उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच हुई टी20 और वनडे सीरीज में कोच की भूमिका निभाई थी। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और एक बार फाइनल तक भी पहुंचे थे। वही रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद द्रविड़ को भारतीय टीम का मैन हेड कोच बनाया गया। 

Tags:    

Similar News