IND vs NZ: टी20 सीरीज में मिली हार के बाद कीवी कप्तान की प्रतिक्रिया, कहा- Williamson की कमी खली
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद कप्तान सैंटनर ने कहा कि केन विलियमसन (Kane Williamson) की गैर मौजूदगी में हमें इस सीरीज में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।;
खेल। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली गई टी20 सीरीज (T20 Series) के पहले 2 मुकाबलों में टिम साउदी (Tim Southee) ने टीम की कमान संभाली थी, जबकि सीरीज के आखिरी मैच में मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) टीम की कमान सौंपी गई थी। वहीं सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर ने बयान दिया है।
रविवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 73 रनों से शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों की पारी खेली, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम महज 111 रनों पर ही सिमट गई। मुकाबले के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया कि आखिर सीरीज के दौरान उनकी टीम से कहां चूक हुई। साथ ही सैंटनर ने कहा कि केन विलियमसन (Kane Williamson) की गैर मौजूदगी में हमें इस सीरीज में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
भारत को उनके घर में हराना मुश्किल
सैंटनर ने आगे कहा कि टॉस ने भारतीय टीम की सभी जीतों में अहम भूमिका निभाई। इस पूरी टी 20 सीरीज में सभी मैदानों पर ओस रही, जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मिचेल सैंटनर का मानना है कि ओस के बारे में पहले से अपना अनुमान लगाना आसान नहीं होता। जब हम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे तो भारतीय गेंदबाजी की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। खासकर अक्षर पटेल का 3 ओवर वाला स्पेल काफी अच्छा रहा। जब आप पावरप्ले के अंदर अपने 3 विकेट गंवा दें तो उसके बाद मुकाबले में वापसी करना बड़ा ही मुश्किल भरा काम बन जाता है। जिस शानदार तरीके से इस सीरीज में भारत का प्रदर्शन देखने को मिला उसका पूरा श्रेय टीम को जाता है। साथ ही कीवी कप्तान ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की मौजूदा टीम काफी मजबूत है और उन्हें उनके घर में हराना काफी मुश्किल भरा काम है।