IND vs NZ: भारतीय टीम की जीत के बाद कोच Rahul Dravid का बयान, कहा- 'हमें अपने पैर जमीन पर रखने की जरुरत...'
दरअसल रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 73 रनों से जीत हासिल की। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम को ये पहली जीत दिलाई है।;
खेल। भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को चारों खाने चित करते हुए तीनों टी20 मुकाबलों में मात दी और सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया। दरअसल रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 73 रनों से जीत हासिल की। बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में भारतीय टीम को ये पहली जीत दिलाई है। वहीं जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छी शुरुआत की।
बता दें कि राहुल द्रविड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमें इस जीत के बाद अपने पैर जमीन पर रखने की जरूरत है। साथ ही कोच द्रविड़ ने कहा कि ये एक बेहतरीन सीरीज जीत थी, लेकिन हमें जीत के बाद भी अपने पैर जमीन पर रखने होंगे।
न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं था
वहीं इस दौरान राहुल द्रविड़ ने शेड्यूल पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए ये आराम नहीं था क्योंकि वर्ल्डकप के बाद तीन दिन में यहां आकर खेलना, फिर 6 दिन के अंदर ही 3 टी20 सीरीज खेलना आसान नहीं है। इसलिए उनके लिए ये आसान नहीं होने वाला था।
द्रविड़ ने कहा कि अगले 10 महीने में हमें अभी कई मुकाबले खेलने हैं, विश्व कप से पहले लगातार क्रिकेट होना है ऐसे में कई मुश्किलें आएंगी लेकिन लगातार नए खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन करना टीम के लिए अच्छा होता है। साथ ही कई खिलाड़ियों ने मौके का फायदा उठाया।
बहरहाल अब दोनों टीमों को 25 नवंबर से टेस्ट खेलनी है। वहीं पहला टेस्ट मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा।