IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए KL Rahul, इस खिलाड़ी को मिला मौका
दरअसल भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये जानकारी बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।;
खेल। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs NZ Test Series) से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये जानकारी बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। वहीं उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) को मौका मिला है। बता दें कि भारतीय बोर्ड ने बताया कि राहुल की बायी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है इस कारण वह टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
इसके बाद राहुल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) जाएंगे। जहां वे अगले महीने दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले ठीक होंगे और वहीं पर तैयारी करेंगे। बता दें कि 25 नवंबर से भारतीय टीम को कीवियों के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला कानपुर तो दूसरा मुंबई में खेला जाएगा। हालांकि, राहुल भी टीम के साथ कानपुर पहुंचे हैं लेकिन अब वे अभ्यास मैच में भाग नहीं लेंगे और बेंगलुरु जाएंगे।
टीम में नई जोड़ी से ओपनिंग
बता दें कि भारत की तरफ से नेट प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल को बल्लेबाजी की शुरुआत करते स्पॉट किया गया था। वहीं उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी नेट पर जमकर पसीना बहाया। फिलहाल, कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को टेस्ट में पर्दापण का मौका मिल सकता है। जिसके बाद वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे।
हालांकि, इससे पहले शुभमन गिल के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन अब राहुल की गैरमौजूदगी में ये युवा बल्लेबाजी पारी की शुरुआत कर सकता है।