IND VS PAK Asia CUP 2023 Score: भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश के कारण नहीं हो पाया मुकाबला
IND VS PAK Asia CUP 2023 Score: आज एशिया कप 2023 का तीसरा मैच श्रीलंका के पल्लेकल में दोपहर 3 बजे से होने जा रहा है। आज के मैच में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान की टीम के साथ होना है। पढ़ें पल-पल की अपडेट्स...;
IND VS PAK Asia CUP 2023 : आज एशिया कप 2023 का तीसरा मैच श्रीलंका के पल्लेकल में दोपहर 3 बजे से शुरू होने जा रहा है। आज के मैच में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान की टीम के साथ होना है। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) को नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए नेपाल को हराया था। वहीं, भारतीय टीम आज अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस महामुकाबले के लिए प्लेइंग-11 का शनिवार यानी कल शाम को ही ऐलान कर दिया था। दूसरी ओर भारतीय टीम टॉस के समय अपनी टीम का खुलासा करेगी। इस महामुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। सुबह बारिश होने के चलते आशंका थी कि मैच में देरी हो सकती है, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार मौसम साफ है, जिसके चलते तय समय यानी दोपहर तीन बजे से पाक और भारत के बीच यह मुकाबला शुरू हो सकता है। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...
IND VS PAK Asia CUP 2023 Score Updates...
भारत का एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला रद्द हो गया है। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में दोनों ही टीम को 1-1 प्वाइंट मिलने वाला है। इस मैच के रद्द होने से भारत को एक पॉइंट का नुकसान हुआ या पाकिस्तान को नुकसान हुआ, इसका पता क्वालिफिकेशन के दौरान चलेगा।
बुमराह ने अंत में जड़े 3 चौके
भारतीय टीम की पारी 266 रन पर समाप्त हो चुकी है। पाकिस्तान को इस मैच को जितने के लिए 267 रन बनाने होंगे। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि भारत बड़े ही आसानी से 300 रनों का आंकड़ा छू लेगा, लेकिन भारत सिर्फ 266 रन तक ही पहुंच सकी है। आखिरी के ओवरों में तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह ने 3 चौके जड़े, इसके कारण भारत का स्कोर 266 रन तक पहुंच सका। बुमराह ने 14 गेद में 16 रन की पारी खेली और कैच दे बैठ। इस तरह भारत 266 रन पर ऑल आउट हो गया है।
भारत को लगा बैक टू बैक झटका
भारतीय टीम एक बार फिर से मुश्किल में फंस गई है। पाकिस्तान ने भारत को बैक टू बैक झटका दे दिया है। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर एक के बाद एक गेंद पर आउट हो गए हैं। ऐसे में अब टीम का स्कोर काफी कम रह जाएगा। आखिरी के पांच ओवर में बाउंड्री जड़ने के लिए भारत के पास एक भी खिलाड़ी नहीं बचा है। ऐसे में टीम का स्कोर अब 300 का आंकड़ा नहीं छू पाएगा।
हार्दिक पांड्या नहीं जड़ सके पहला शतक
ईशान किशन के बाद हार्दिक पांड्या भी पवेलियन लौट गए हैं। पांड्या ने 90 गेंद में तूफानी 87 रन बनाए और पवेलियन की ओर लौट चले। पांड्या की ये 87 रनों की पारी ऐसे समय में आया है, जब टीम को रनों की सख्त जरूरत थी। टीम मुश्किल में फंसी हुई थी, लेकिन ईशान और पांड्या ने टीम को मुश्किल से निकाला और टीम को बेहतर स्कोर पर पहुंचाया।
ईशान किशन 82 रन बनाकर आउट
भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 82 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ईशान ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल दिया है। भारत को सिर्फ 66 रन पर चौथा झटका लग गया था, उसके बाद ईशान और पांड्या ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। ईशान किशन ने तूफानी 81 गेंदों में 82 रन बनाए हैं। हारिस रऊफ ने ईशान को चलता किया है। किशन के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या क्रीच पर मौजूद हैं।
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मुश्किल में जड़ा अर्धशतक
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। ऐसा पिच जहां न रोहित चले, न विराट चले इसके अलावा गिल और अय्यर भी सस्ते में आउट हो गए, उस पिच पर ईशान किशन और पांड्या ने धूम मचा दिया है। पूरी इंडिया टीम की जिम्मेदारी लेते हुए शानदार दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिया है। इस वक्त भारत को इस पारी की काफी आवश्यकता थी, ऐसे में ईशान ने भारत की पारी संभालकर फैंस के दिलों में जगह बना ली है। फिलहाल ईशान 81 गेंदों में 80 रन बनाकर नाबाद हैं और हार्दिक 74 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद हैं।
फूंक-फूंक कर कदम रख रहे गिल हुए आउट
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 10 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं। गिल शुरू से ही काफी स्लो खेल रहे थे, हर एक गेंद का काफी संभलकर सामना कर रहे थे, लेकिन आखिरकार गिल भी पवेलियन लौट गए हैं।
8 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका
पाकिस्तान ने भारत को तीसरा झटका दे दिया है। फॉर्म में दिख रहे श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 14 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं। हारिस रऊफ की गेंद पर श्रेयस हाथ में कैच दे बैठे और पवेलियन को लौट गए हैं। ऐसे में सिर्फ 48 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लग गया है। टीम इंडिया मुश्किल में फंस चुकी है। अब भारत को किसी संकट मोचन का इंतजार है, जो टीम को इस मुश्किल की घड़ी से बाहर निकाले।
रोहित के बाद कोहली भी लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में ही चलते बने। विराट कोहली सिर्फ 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। विराट कोहली का विकेट भी शाहीन अफरीदी ने झटक लिया है। ऐसे में भारत के दोनों अनमोल रतन ने फैंस को निराश किया है। भारत का स्कोर 27 रन पर 2 विकेट है।
जीवनदान के बाद भी नहीं टिके रोहित
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को निराश किया है। रोहित शर्मा को मैच के पहले ही ओवर में जीवनदान मिला था, लेकिन कप्तान जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 22 गेंद में सिर्फ 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित को बोल्ड कर दिया है।
बारिश रुकने के बाद शुरु हुआ मुकाबला
पल्लेकेले मैदान पर बारिश रुक चुकी है। यह खेल मुश्किल से आधे घंटे के लिए रुकी और एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं।
पल्लेकेले में बारिश शुरू
फैंस को और खिलाड़ियों को जिस बात का डर था, वही हुआ है। मैच के बीच बारिश शुरू हो चुकी है, ऐसे में पिच को कवर कर दिया गया है। अंपायर ने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। अब फैंस बारिश खत्म होने का इंतजार कर रही है।
4 ओवर की खेल तक भारत का स्कोर 15 रन
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हो गया है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे हैं। रोहित शर्मा पहले ही ओवर से काफी संभल कर खेल रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का दबाव फैंस और खिलाड़ियों पर सीधे तौर पर देख पा रहा है। भारतीय फैंस 'जीतेगा भाई जीतेगा, भारत जीतेगा' के नारे भी लगा रहे हैं। 4 ओवर के खेल तक भारत का स्कोर 15 रन पर जीरो विकेट है।
सूर्यकुमार को नहीं मिला मौका
भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फैंस कयास लगा रहे थे कि भारत हमेशा की तरह पहले गेंदबाजी करेगा, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, रोहित शर्मा ने टीम इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है। इस मैच में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। सूर्यकुमार को नहीं खेलाना भी उम्मीद से परे है। सूर्या लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन फिर भी कप्तान ने श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम में जगह दी है।
भारत का प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ