IND vs SA: पहले ODI में कैसा होगा मौसम का मिजाज? जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत ने 2018 में साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर हराकर इतिहास रचा था। वो जीत भारतीय टीम की पहली जीत थी। इस बार भी भारतीय टीम बोलैंड पार्क में इतिहास दोहराने उतरेगी।;

Update: 2022-01-19 05:20 GMT

खेल। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारत पहले वनडे में अपनी जीत दर्ज करना चाहता है। आखिरी 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2018 में खेली थी। जिसमें भारतीय टीम ने 5-1 से सीरीज अपने नाम की है। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी। बतौर कप्तान केएल राहुल का ये पहला वनडे मैच होगा। पहला मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। जो की दोपहर 2 बजे से शुरु होगा।

बता दें कि भारत ने 2018 में साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर हराकर इतिहास रचा था। वो जीत भारतीय टीम की पहली जीत थी। इस बार भी भारतीय टीम बोलैंड पार्क में इतिहास दोहराने उतरेगी।

मौसम और पिच रिपोर्ट

हालांकि, मौसम इस मुकाबले में खलल डाल सकता है। पार्ल में मंगलवार को हल्की बूंदा बांदी की संभावना जताई गई थी। वहीं 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। लेकिन बात करें पिच की तो पार्ल की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। साथ ही बोलैंड पार्क स्पिनरों के अनुकूल माना जा रहा है। दरअसल पार्ल का मौजूदा मौसम गर्म है।

वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान केएल राहुल पार्ल में तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स का भी खूब फायदा उठाएंगे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि पार्ल की विकेट को देखा जाए तो उम्मीद है कि इस मैदान पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी। बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान स्पिनर्स नाकाम रहे थे।

भारत की संभावित Playing XI

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर/भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्वन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

Tags:    

Similar News