Mayank Agarwal Double Hundred : मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक पर बीसीसीआई का शानदार ट्वीट, यूजर्स बोले इससे बेहतर कुछ नहीं
Ind vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (Mayank Agarwal Test Career) लगाया। मयंक अग्रवाल के इस शानदार दोहरे शतक पर फैन्स समेत कई क्रिकेटरों ने बधाई दी है।;
Ind vs SA 1st Test Mayank Agarwal Double Hundred मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वह 84 रन बनाकर नाबाद थे और दूसरे दिन के पहले सत्र में उन्होंने 204 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया।
मयंक अग्रवाल ने अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए लंच ब्रेक के बाद अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। हालांकि 23 चौके और 6 छक्के की मदद से 215 रन बनाकर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पवेलियन लौट गए। मयंक अग्रवाल के इस शानदार दोहरे शतक पर फैन्स समेत कई क्रिकेटरों ने बधाई दी है।
काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युसूफ पठान ने मयंक अग्रवाल की इस पारी पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि मयंक अग्रवाल की एक शानदार पारी। साथ ही उन्होंने लिखा कि रोहित का 176 इंटरटेनिंग था, तीनों प्रारूपों में 4 शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया!
A top knock from Mayank Agarwal. Loving the way he's building his innings. Also, Rohit's 176 was entertaining, became the first player to score 4 tons in all three formats! #INDvSA
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) October 3, 2019
दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाबाश मयंक अग्रवाल बहुत बढ़िया. लगे रहे 200
Shabash @mayankcricket bhut badiya.. lage raho 200 🏏⭐️
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 3, 2019
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल की इस पारी पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि दोहरा शतक। अतुलनीय प्रयास। मयंक अग्रवाल।
Double Century. Incredible effort. Mayank Agarwal. 👏👏 #IndvSA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 3, 2019
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मयंक अग्रवाल का पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने का प्रयास शानदार रहा। कर्नाटक से भारत ए और अब भारत के लिए उनकी रनों की भूख अविश्वसनीय है मयंक अग्रवाल।
Outstanding effort from Mayank Agarwal to convert his maiden test century into a double. His hunger for runs from Karnataka to India A to now for India is incredible @mayankcricket #INDvSA
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 3, 2019
बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को दोहरे शतक पर बधाई देते हुए लिखा है कि मयंक अग्रवाल यू ब्यूटी, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दोहरा शतक लगाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App