Mayank Agarwal Double Hundred : मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक पर बीसीसीआई का शानदार ट्वीट, यूजर्स बोले इससे बेहतर कुछ नहीं

Ind vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (Mayank Agarwal Test Career) लगाया। मयंक अग्रवाल के इस शानदार दोहरे शतक पर फैन्स समेत कई क्रिकेटरों ने बधाई दी है।;

Update: 2019-10-03 10:12 GMT

Ind vs SA 1st Test Mayank Agarwal Double Hundred मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वह 84 रन बनाकर नाबाद थे और दूसरे दिन के पहले सत्र में उन्होंने 204 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया।

मयंक अग्रवाल ने अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए लंच ब्रेक के बाद अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। हालांकि 23 चौके और 6 छक्के की मदद से 215 रन बनाकर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पवेलियन लौट गए। मयंक अग्रवाल के इस शानदार दोहरे शतक पर फैन्स समेत कई क्रिकेटरों ने बधाई दी है।

काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युसूफ पठान ने मयंक अग्रवाल की इस पारी पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि मयंक अग्रवाल की एक शानदार पारी। साथ ही उन्होंने लिखा कि रोहित का 176 इंटरटेनिंग था, तीनों प्रारूपों में 4 शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया!



दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाबाश मयंक अग्रवाल बहुत बढ़िया. लगे रहे 200



पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल की इस पारी पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि दोहरा शतक। अतुलनीय प्रयास। मयंक अग्रवाल। 



पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मयंक अग्रवाल का पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने का प्रयास शानदार रहा। कर्नाटक से भारत ए और अब भारत के लिए उनकी रनों की भूख अविश्वसनीय है मयंक अग्रवाल।



बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को दोहरे शतक पर बधाई देते हुए लिखा है कि मयंक अग्रवाल यू ब्यूटी, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दोहरा शतक लगाया।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News