Ind vs SA 1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट झटककर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा
Ind vs SA 1st Test: शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सात विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 6 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ दिया।;
Ind vs SA 1st Test भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन सात विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 431 रनों पर समेट दिया। अनुभवी स्पिनर ने 145 रन पर सात विकेट लेकर भारत को 71 रनों की अहम बढ़त दिलाने में सफल रहे। इससे पहले भारत ने 7 विकेट पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।
सात विकेट के साथ ही आर अश्विन पूर्व कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा 6 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए। पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले एक पारी में सबसे ज्यादा 6 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में टॉप पर है। उन्होंने यह कारनामा 19 बार किया है जबकि अश्विन ने 14वीं बार यह कारनामा किया। एक अन्य ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 13 बार 6 या उससे अधिक विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 5, 2019
A seven-wkt haul for @ashwinravi99 as South Africa are all out for 431. #TeamIndia (502/7d) lead by 71 runs.
Updates - https://t.co/67i9pBSlAp #INDvSA pic.twitter.com/V1AUMCiZ5w
145 रन देकर सात विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन ने एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी बनाया। अश्विन ने 5वीं बार टेस्ट की एक पारी में सात विकेट लिया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में 59 रन देकर सात विकेट, 2015 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 66 रन देकर सात विकेट और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर सात विकेट जबकि 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन देकर सात विकेट लिए थे।
टेस्ट की एक पारी में अश्विन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में 59 रन देकर 7 विकेट
2015 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 66 रन देकर 7 विकेट
2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर 7 विकेट
2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन देकर 7 विकेट
2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 145 रन देकर 7 विकेट
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App