IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में राहुल द्रविड़ को स्पेशल सम्मान, इस तरह से हुई चौथे दिन की शुरुआत

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चौथे दिन का खेल शुरु होने से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एक स्पेशल सम्मान से नवाजा गया। उससे पहले भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी। दरअसल द्रविड़ से बेल बजवाकर चौथे दिन का खेल शुरु करवाया गया।;

Update: 2021-12-29 11:13 GMT

खेल। सेंचुरियन (Centurion test) में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चौथे दिन का खेल शुरु होने से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एक स्पेशल सम्मान से नवाजा गया। उससे पहले भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी। दरअसल द्रविड़ से बेल बजवाकर चौथे दिन का खेल शुरु करवाया गया।

वहीं इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई। सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन राहुल द्रविड़ ने परंपरा के मुताबिक बेल बजाई और उसके बाद मुकाबले का आरंभ हुआ।

बता दें कि दुनिया के कई स्टेडियम में इस तरह की परंपरा को निभाया जाता है। इस परंपरा के अंतर्गत जहां दिन का खेल शुरु होने से पहले कोई स्पेशल पर्सन बेल बजाता है और फिर आगे का खेल शुरु होता है। ये परंपरा इंग्लैंड के लॉर्ड्स के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन में भी देखी जाती है।

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ के लिए साउथ अफ्रीका का ये दौरा बतौर हेड कोच बहुत अहम है। वहीं अपने समय में उन्होंने यहां 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 624 रन बनाए हैं।

सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इसके साथ ही पहली पारी में भारत ने 327 रन बनाए जबकि अफ्रीकी पारी 197 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि, दूसरा दिन बारिश में धुल गया।

Tags:    

Similar News