IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज, जानिए दोनों टीमों की Playing XI

उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले ही बता दिया था कि भारतीय टीम (Indian team) 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर खेलने उतरेगी। ऐसे में कप्तान कोहली ने भारतीय प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को जगह दी है।;

Update: 2021-12-26 08:15 GMT

खेल। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन को लेकर थी जो अब खत्म हो चुकी है। हालांकि टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले ही बता दिया था कि भारतीय टीम (Indian team) 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर खेलने उतरेगी। ऐसे में कप्तान कोहली ने भारतीय प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को जगह दी है।

विराट कोहली के लिए है अहम सीरीज

कप्तान विराट कोहली की बात करें तो निजी तौर पर उनके लिए अफ्रीका दौरा काफी अहम रहने वाला है। साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले रन मशीन कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था और उससे पहले उन्होंने खुद टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी। इस कप्तानी वाले मामले को लेकर विराट कोहली को जिस तरह वनडे की कप्तानी से हटाया गया उसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस से जो विवाद पैदा हुए उसपर काफी बवाल भी मचा।

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

Tags:    

Similar News