IND vs SA: आउट होने के बाद ड्रेसिंग रुम में इस तरह नजर आए Virat kohli, देखें वीडियो
दरअसल पिछले दो सालों से कोहली अपने 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ये इंतजार इस टेस्ट सीरीज में मुश्किल से पूरा होता नजर आ रहा है।;
खेल। सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मुकाबला जारी है। चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हो गए। उन्हें मार्को जान्सिन ने डी कॉक के हाथों कैच थमाया। इससे उनके 71वें शतक का इंतजार और लंबा हो गया है। दरअसल पिछले दो सालों से कोहली अपने 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ये इंतजार इस टेस्ट सीरीज में मुश्किल से पूरा होता नजर आ रहा है।
लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे कोहली ने इस मुकाबले में भी फैंस को निराश किया है। वहीं जब वो दूसरी पारी में आउट होकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उन्हें बालकनी में मुरझाए हुए चेहरे के साथ देखा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कोहली अभी तक सेंचुरियन टेस्ट में दोनों पारियों में एक ही अंदाज में आउट हो गए। जो कहीं ना कहीं उनकी तकनीक पर सवाल खड़े करता है। हालांकि, अभी दो टेस्ट मुकाबले और हैं जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि इन दो मुकाबलों में तो वो अपनी खोई हुई फॉर्म वापस लाएंगे और अपना 71वां शतक पूरा करेंगे।