IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में इतिहास रचेगी टीम इंडिया? कप्तान कोहली पर सभी की नजरें
वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ दर्द के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, हालांकि, तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी तय है। इसके साथ ही ये टेस्ट मुकाबला उनका 99वां मैच होगा। इस मुकाबले के दौरान कप्तान कोहली अपनी फॉर्म में वापस आने और अपने दो साल के शतक के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे।;
खेल। 11 जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन (Cape town) के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands Stadium) में खेला जाएगा। इससे पहले मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Algar) के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट अपने नाम किया था। इसके बाद दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं।
वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ दर्द के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, हालांकि, तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी तय है। इसके साथ ही ये टेस्ट मुकाबला उनका 99वां मैच होगा। इस मुकाबले के दौरान कप्तान कोहली अपनी फॉर्म में वापस आने और अपने दो साल के शतक के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे।
इससे पहले दूसरे टेस्ट में कोहली की जगह हनुमा विहारी मैदान में उतरे थे और उन्होंने इस दौरान अहम 40 रन बनाए थे। लेकिन तीसरे टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि विराट कोहली की वापसी और रहाणे और पुजारा के हिट फॉर्म में रहना कहीं ना कहीं विहारी के लिए बुरी खबर है।
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने इस सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की थी। इसके साथ ही एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि मयंक-राहुल की ये जोड़ी तीसरे टेस्ट में भी शानदार शुरुआत करे। दूसरी पारी में लापरवाही से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरी गेंद पर आउट हो गए थे। इस बार उनसे भी उम्मीद जताई जा रही है कि वो सयम के साथ खेलेंगे। वहीं तीसरे टेस्ट में यह देखना दिलचस्प होगा कि पंत अपने शॉट सेलेक्शन से सीख लेते हैं या नहीं।
बहरहाल भारतीय टीम केपटाउन में अपने 29 साल से जीत के इंतजार को खत्म करना चाहेगी। हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम भी काफी मजबूती के साथ भारतीय टीम को बराबरी की टक्कर दे रही है।