IND vs SA: टेस्ट सीरीज से पहले Omicron ने बढ़ाई चिंता, अफ्रीका में बढ़ते कोरोना के कारण टला घरेलू टूर्नामेंट

टीम इंडिया पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है। यह सभी तीनों मुकाबले विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में खेले जाने हैं। लेकिन दोनों टीमों के बीच टेस्ट की शुरुआत से पहले ही संकटों के बदल सर पर मंडरा रहे हैं। बात सारी ये है की साउथ अफ्रीका में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।;

Update: 2021-12-20 06:57 GMT

खेल। भारतीय टीम (Indian team) अभी साउथ अफ्रीका (South Africa) में है। जहां टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचुरियन (Centurion) के वांडर्स स्टेडियम (Wanders Stadium) में खेलना है। टीम इंडिया पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है। यह सभी तीनों मुकाबले विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में खेले जाने हैं। लेकिन दोनों टीमों के बीच टेस्ट की शुरुआत से पहले ही संकटों के बदल सर पर मंडरा रहे हैं। बात सारी ये है की साउथ अफ्रीका में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।

कोरोना का कहर जारी

साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन मामले बढ़ने के कारण क्रिकेट साउथ अफ्रीका को अपने घरेलू टूर्नामेंट को स्थागित करना पड़ा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रविवार को इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि चार दिन की फ्रेंचाइज सीरीज को अभी स्थागित कर दिया गया है, ये फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया है।

बिना दर्शकों के खेला जाएगा मुकाबला

चिंता की बात ये भी है कि भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में दर्शकों को मैदान में आने पर बैन लगाया गया है। सेंचुरियन के वांडर्स स्टेडियम से दर्शकों को बताया गया है कि अभी तक टिकट बिक्री शुरू नहीं हुई , ऐसे में किसी की झुटी बातों में आने की ज़रूरत नहीं है। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने की वजह से यह बड़ा फैसला लिया गया है। ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला पहले मुकाबला बिना दर्शकों के खेला जाएगा।

जमकर मेहनत कर रही है टीम इंडिया

टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है और इस दौरान टीम लगातार अभ्यास कर रही है। कोच राहुल द्रविड़, कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 26 दिसंबर से टीम इंडिया को सीरीज का अपना पहला टेस्ट खेलना है। आपको बता दें कि, अभी तक भारतीय टीम ने यहां कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती लेकिन इस बार टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News