IND vs SA: साउथ अफ्रीका में कोहली ध्वस्त करेंगे कई Records, छोड़ेंगे इन तीन दिग्गजों को पीछे
भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली का नाम चौथे नंबर पर आता है। लेकिन उनके पास एक बेहतरीन मौका है जिससे वो चौथे नंबर से पहले नंबर पर आ सकते हैं।;
खेल। भारतीय टीम (Team India) इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa Tour) पर है। जहां दोनों टीमों को 26 दिसंबर से तीन टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही सभी की निगाहें विराट कोहली (Virat kohli) पर होंगी। इस दौरे पर कोहली से सबसे ज्यादा शतक की आस है। अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो कई रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली का नाम चौथे नंबर पर आता है। लेकिन उनके पास एक बेहतरीन मौका है जिससे वो चौथे नंबर से पहले नंबर पर आ सकते हैं।
विराट के पास बेहतरीन मौका
'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के नाम साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अफ्रीकी धरती पर 42.4 की औसत से 1741 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम वीरेंद्र सहवाग का है, जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत ही साउथ अफ्रीका से की। साथ ही उन्होंने 50.2 की औसत से 1306 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 33.8 की औसत से 1252 टेस्ट रन अपने नाम किए हैं।
इस लिस्ट में चौथे और आखिरी नाम भारत के वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं। लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे कोहली से सभी को उम्मीदें है कि साउथ अफ्रीका में तो उनका बल्ला गरजेगा। सचिन तेंदुलकर को ना सही लेकिन सहवाग, द्रविड़ को तो वो पीछे छोड़ेंगे। इन तीनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ वह दूसरे नंबर पर काबिज होंगे। वहीं अगर कोहली इन तीन टेस्ट मुकाबलों में 300 प्लस बना लेते हैं तो वो दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे।